दिग्गज अभिनेत्री और तेलुगु सिनेमा की पहली प्लेबैक सिंगर बालासरस्वती का निधन, 2 हजार से अधिक गाने गाए

बालासरस्वती पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ थीं और आज सुबह आठ बजे उनका निधन हो गया।’’ उनका गायन करियर ‘सती अनसूया’ फिल्म से शुरू हुआ और उन्होंने तेलुगु, तमिल समेत अन्य भाषाओं में दो हजार से अधिक गीत गाए।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

तेलुगु और तमिल अभिनेत्री एवं पार्श्व गायिका आर बालासरस्वती देवी का बुधवार को यहां उनके आवास पर उम्र संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया। वह 97 वर्ष की थीं। बालासरस्वती देवी तेलुगु फिल्म जगत की पहली पार्श्व गायिका थीं।

पारिवारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘वह पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ थीं और आज सुबह आठ बजे उनका निधन हो गया।’’ उनका गायन करियर ‘सती अनसूया’ फिल्म से शुरू हुआ और उन्होंने तेलुगु, तमिल समेत अन्य भाषाओं में दो हजार से अधिक गीत गाए।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने बालासरस्वती देवी के निधन पर दुख व्यक्त किया।


तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तेलुगु फिल्म जगत में शास्त्रीय संगीत की शुरुआत करने वाली दक्षिण की पहली पार्श्व गायिका बालासरस्वती देवी का निधन फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है।’’

पवन कल्याण ने कहा, ‘‘आठ दशक पहले तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय करने वाली बालासरस्वती देवी ने एक गायिका के रूप में भी दर्शकों के बीच पहचान बनाई। उन्होंने शास्त्रीय संगीत में एक विशेष स्थान अर्जित किया और आकाशवाणी पर कई गीत गाए।’’