उपराष्ट्रपति चुनाव: नामांकन पत्रों की जांच के बाद NDA और INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय ने कहा कि चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच के बाद दोनों उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों के सभी चार सेट सही पाए गए हैं। राज्यसभा के महासचिव उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर होते हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन और विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधे मुकाबले के लिए मंच तैयार हो गया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच के बाद दोनों उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों के सभी चार सेट सही पाए गए हैं। इसके बाद उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए और विपक्ष के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है। राज्यसभा के महासचिव उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर होते हैं।
राज्यसभा महासचिव के एक बयान के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया सात अगस्त को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हुई थी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त थी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 22 अगस्त थी। बयान में कहा गया, ‘‘7 से 21 अगस्त, 2025 की अवधि के दौरान, उपराष्ट्रपति चुनाव, 2025 के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और राज्यसभा के महासचिव को 46 उम्मीदवारों द्वारा दायर कुल 68 नामांकन पत्र प्राप्त हुए।’’
इसमें कहा गया, ‘‘इन 68 नामांकन पत्रों में से 19 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल 28 नामांकन पत्रों को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952 की धारा 5बी(4) के तहत खारिज कर दिया गया।’’ बयान में कहा गया कि शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे 27 उम्मीदवारों के 40 नामांकन पत्रों की जांच की गई और उन्हें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम की धारा 5बी(1)(बी), 5बी(1)(बी) और 5सी के तहत खारिज कर दिया गया।
राज्यसभा महासचिव के बयान में आगे कहा गया, ‘‘निम्नलिखित उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाये गये और इसलिए उन्हें स्वीकार कर लिया गया- सी पी राधाकृष्णन (नामांकन पत्र क्रम संख्या 26, 27, 28 और 29) और बी सुदर्शन रेड्डी (नामांकन पत्र क्रम संख्या 41, 42, 43 और 44)।’’ एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। वहीं सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हैं।