वीडियो: तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सड़कें जलमग्न, आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर भारी जल भराव है। ट्रेन सेवा भी बाधित हो गई। जिसके चलते आम जनजीवन बुरी तरह त्रस्त है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

तमिलनाडु के कई जिले बारिश और बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे हैं। पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर भारी जल भराव है। ट्रेन सेवा भी बाधित हो गई। जिसके चलते आम जनजीवन बुरी तरह त्रस्त है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान ने बाढ़ से जूझ रहे लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। 

मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार को भी तमिलनाडु के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। चेन्नई के मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ घंटों में तमिलनाडु के कराईकल और कई अन्य जिलों में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश हो सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia