वीडियो: मुंबई में बड़ा सड़क हादसा, कार और 6 गाड़ियों के बीच टक्कर, 12 लोग घायल, 3 लोगों की हालात गंभीर

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह टक्कर गुरुवार की रात 10.00 बजे सी लिंक पर टोल प्लाजा से महज 100 मीटर पहले हुई है। रात में बांद्रा की ओर जा रही एक हाई-स्पीड कार कई वाहनों से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। खबरों के मुताबिक, टोल प्लाजा पर एक तेज रफ्तार कार ने 6 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं, वहीं तीन लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह टक्कर गुरुवार की रात 10.00 बजे सी लिंक पर टोल प्लाजा से महज 100 मीटर पहले हुई है। रात में बांद्रा की ओर जा रही एक हाई-स्पीड कार कई वाहनों से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। शुरुआती टक्कर के बाद कार की स्पीड और तेज हो गई और प्लाजा पर खड़ी और भी वाहनों से टकरा गई।

गुरुवार रात करीब 10.15 बजे, एक इनोवा गाड़ी वर्ली से बांद्रा की तरफ नॉर्थ बाउंड की तरफ जा रही थी, तभी टोल प्लाजा से करीब 100 मीटर की दूरी पर कई गाड़ियों से टकरा गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia