VIDEO: आपस में भिड़े राजस्थान बीजेपी के नेता, एक दूसरे के कॉलर पकड़कर मारे थप्पड़
इस वीडियो में जैकी राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ को मंच तक पहुंचाने की कोशिश करते दिखते हैं, लेकिन राजस्थान अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव जावेद कुरैशी ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई।

राजस्थान में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बैठक में हंगामा हो गया और जमकर थप्पड़ बाजी हुई। दरअसल बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की राज्यस्तरीय बैठक चल रही थी। इस बैठक में बीजेपी के दो नेता आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि पार्टी के नेता जावेद कुरैशी और जैकी के बीच किसी बात पर लड़ाई हो गई और इन दोनों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारे, साथ ही सिर से सिर भी टकराए। यह घटना पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने हुई और इसका वीडियो भी सामने आया।
इस वीडियो में जैकी राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ को मंच तक पहुंचाने की कोशिश करते दिखते हैं, लेकिन राजस्थान अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव जावेद कुरैशी ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई।
बाद में, प्रदेश मुख्यालय में हुई अल्पसंख्यक मोर्चे की बैठक के दौरान विवाद बढ़ने के बाद प्रदेश महामंत्री जावेद कुरैशी को पद से निलंबित कर दिया गया।
बता दें कि इधर राजस्थान विधानसभा का सत्र भी चल रहा है। इसमें कांग्रेस और बीजेपी के बीच गतिरोध जारी है। बीजेपी सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत एक टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने गुरुवार को राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया। उन्होंने मंत्री से माफी की मांग की और एक मॉक सत्र भी आयोजित किया, जिसमें कांग्रेस विधायक और नेता अपनी मांगों को उठाते नजर आए।
कांग्रेस नेता टिकराम जुली ने कहा, "हम विधानसभा में तीन दिन तक सोए रहे। कई बार वार्ता हुई, लेकिन मंत्री अपनी टिप्पणी पर जवाब नहीं दे रहे। सरकार अपने मंत्रियों के प्रदर्शन से डर रही है, इसलिए वे सदन को चलाना नहीं चाहते।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia