बिहार: विक्रमशिला एक्सप्रेस ने ट्रैक पर फंसी बोलेरो को मारी टक्कर, उड़े परखच्चे, बाल-बाल बचे यात्री

रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने वाहनों के लिए दैताबंध पड़ाव पर अवैध रूप से रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण किया है। क्रॉस करते समय एक बोलेरो पटरी पर फंस गई और काफी कोशिशों के बाद भी उसे हटाया नहीं जा सका।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

बिहार में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। नई दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस के यात्री बुधवार सुबह बिहार में एक एसयूवी से टकरा जाने के बाद बाल-बाल बचे। घटना दैताबंध हॉल्ट के केउल-भागलपुर रेल खंड पर हुई।

रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने वाहनों के लिए दैताबंध पड़ाव पर अवैध रूप से रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण किया है। क्रॉस करते समय एक बोलेरो पटरी पर फंस गई और काफी कोशिशों के बाद भी उसे हटाया नहीं जा सका।

उन्होंने कहा, "बोलेरो चालक ने इसकी सूचना निकटतम रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को नहीं दी। विजिबिलिटी कम होने के कारण, ट्रेन के चालकों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को नहीं देखा, जिससे दुर्घटना हुई।"

गनीमत रही कि हादसे के बाद ट्रेन पटरी से नहीं उतरी और उसे सुरक्षित पार कर लिया। हादसे के बाद जमालपुर जीआरपी ने बोलेरो मालिक और चालक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia