दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट पर जोरदार प्रदर्शन, पुलिस पर पेपर स्प्रे का आरोप, 15 लोग हिरासत में
दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट पर लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पेपर स्प्रे हमले का आरोप लगाया। कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर रविवार शाम इंडिया गेट पर लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई। पुलिस का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर पेपर स्प्रे (चिली स्प्रे) से हमला किया, जिससे 3–4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मौके से 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
बैरिकेड हटाने की कोशिश में भिड़ंत
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रदर्शनकारी इंडिया गेट के पास C-हेक्सागन क्षेत्र में घुस गए और लगाए गए बैरिकेड्स को जबरन पार करने की कोशिश करने लगे। पुलिस का कहना है कि बैरिकेड्स के पीछे कई एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ फंसे हुए थे, जिन्हें तुरंत मार्ग की आवश्यकता थी।
पुलिस ने क्या कहा?
अधिकारियों ने कहा, "हमने प्रदर्शनकारियों से पीछे हटने की अपील की, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया और बैरिकेड तोड़कर सड़क पर बैठ गए। जब पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया, तभी भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस पर पेपर स्प्रे फेंक दिया।"
पुलिस ने कहा कि स्थिति बेकाबू होते देख प्रदर्शनकारियों को C-हेक्सागन क्षेत्र से हटाना पड़ा, ताकि ट्रैफिक पर असर न पड़े।
दिल्ली की हवा 'बहुत खराब', AQI 391 दर्ज
राजधानी की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। रविवार को दिल्ली का औसत AQI 391 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार:
19 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने हवा की गुणवत्ता को ‘गंभीर’ बताया।
अन्य 19 स्टेशनों ने AQI 300 से ऊपर ‘बहुत खराब’ स्थिति दर्ज की।
इसी खतरनाक प्रदूषण स्तर के खिलाफ जनता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है।
लगातार बिगड़ती हवा से बढ़ी चिंता
दिल्ली में पिछले एक महीने से प्रदूषण स्तर गंभीर बना हुआ है। विशेषज्ञों के मुताबिक, खराब हवा में पार्टिकुलेट मैटर (PM2.5 और PM10) का स्तर मानक से कई गुना अधिक चल रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है।
इसी बढ़ते खतरे और सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन का आयोजन किया था, जो टकराव में बदल गया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia