यूपी के बांदा में वायरल बुखार का कहर! एक दिन में सामने आए 400 मरीज, अब तक 4 हजार लोग चपेट में आए

जिला मलेरिया अधिकारी और सीएमएस ने बताया कि पूरे जिले में गुरुवार को करीब 400 मरीज सामने आए। इसमें से 51 बच्चे शामिल हैं। जिले में अब तक 4000 मरीज वायरल बुखार की चपेट में आ चुके हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के बांदा में वायरल बुखार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अस्पतालों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला मलेरिया अधिकारी और सीएमएस ने बताया कि पूरे जिले में गुरुवार को करीब 400 मरीज सामने आए। इसमें से 51 बच्चे शामिल हैं। जिले में अब तक 4000 मरीज वायरल बुखार की चपेट में आ चुके हैं।

फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव सभी स्थानों पर डेंगू अपना कहर दिखा रहा है। उन्नाव में बुधवार के दिन 30 लोग पीड़ित पाए गए हैं। उन्नाव के जिला अस्पताल में लगभग 678 लोग ओपीडी में डेंगू और वायरल बुखार के कारण पहुंचे। इनमें से अधिकतर लोग बुखार से पीड़ित मिले हैं। वहीं रैपिड टेस्ट में 14 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं।


फिरोजाबाद में बीते 24 घंटे में 15 और मरीजों की मौत हो घई है. वहीं इस कारण डेंगू और वायरल बुखार से मरने वालों की संख्या 150 पहुंच चुकी है

कानपुर जिले के सीएमएस डॉ. अनिल निगम ने बताया कि उर्सला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना बुखार के 75-100 मरीज सामने आ रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia