'वोटर अधिकार यात्रा': मुंगेर में राहुल गांधी बोले- बिहार में आज चारों तरफ नारा गूंजा, 'वोट चोर, गद्दी छोड़'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ भारतीय जनता पार्टी को निर्वाचन आयोग के साथ मिलीभगत करके बिहार के लोगों से उनका मताधिकार छीनने की अनुमति नहीं देगा।

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के पांचवे दिन राहुल गांधी ने मुंगेर में लोगों को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में आज चारों तरफ यही नारा गूंज रहा है। वोट चोर- गद्दी छोड़' बिहार से निकला ये नारा पूरे देश में गूंजेगा और लोगों को पता चल जाएगा कि नरेंद्र मोदी 'वोट चोर' है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ भारतीय जनता पार्टी को निर्वाचन आयोग के साथ मिलीभगत करके बिहार के लोगों से उनका मताधिकार छीनने की अनुमति नहीं देगा।
कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के पांचवें दिन मुंगेर में भारी बारिश के बीच एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘वोट चोरी’ संविधान पर हमला है।
उन्होंने कहा, “बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू करके बीजेपी निर्वाचन आयोग के माध्यम से ‘वोट चोरी’ कर रही है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ भाजपा को लोगों से उनका मताधिकार छीनने की इजाजत नहीं देगा।” राहुल गांधी ने दावा किया कि बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों में हेरफेर किया था।
उन्होंने आरोप लगाया, “प्रधानमंत्री भी ‘वोट चोर’ हैं और बीजेपी उद्योगपतियों के एक वर्ग को फायदा पहुंचाने के लिए लोगों से उनका मताधिकार छीनने की कोशिश कर रही है।”
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने SIR का हमला बोला है, जिसके कारण 65 लाख लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। जिंदा नौजवानों को मुर्दा घोषित कर दिया गया और प्रवासी मजदूरों का नाम भी वोटर लिस्ट से काट दिया गया। हम सभी को मिलकर अपने वोट के अधिकार और संविधान की रक्षा करनी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia