पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए वोटिंग जारी
राज्य में कुल 1.36 करोड़ वोटर मतदान के पात्र हैं। ये मतदाता जिला परिषदों के 347 जोन और 153 पंचायत समितियों के 2,838 जोन के प्रतिनिधियों को चुनेंगे।

पंजाब में रविवार को 23 जिलों में 19,000 से ज्यादा बूथों पर बैलेट पेपर के जरिए जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए वोटिंग जारी है। वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई और शाम 4 बजे तक चलेगी। वोटों की गिनती 17 दिसंबर को होगी।
राज्य में कुल 1.36 करोड़ वोटर मतदान के पात्र हैं। ये मतदाता जिला परिषदों के 347 जोन और 153 पंचायत समितियों के 2,838 जोन के प्रतिनिधियों को चुनेंगे। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और एसएडी (अमृतसर) सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने चुनाव चिन्ह पर मैदान में हैं।
पोलिंग अधिकारियों ने बताया कि 860 अति संवेदनशील पोलिंग लोकेशन और 3,400 संवेदनशील पोलिंग लोकेशन हैं। शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए लगभग 44,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि उसने चुनाव पर्यवेक्षक और पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं और वह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
सरकार की ओर से सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोपों के बीच, सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो क्लिप सामने आया, जिसमें अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने दावा किया कि पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरुण शर्मा और अन्य अधिकारी कथित तौर पर विपक्षी उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोकने की साजिश रच रहे थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia