राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को मतदान,10 जनवरी को होगी मतगणना

अधिकारियों ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू होगी। 19 दिसंबर नामांकन की आखिरी तारीख है। 20 दिसंबर को स्क्रूटनी होगी और 22 दिसंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। मतगणना 10 जनवरी को होगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान में करणपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान 5 जनवरी को होगा। चुनाव आयोग ने मंगलवार को ये जानकारी दी। कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के चलते यहां मतदान स्थगित कर दिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू होगी। 19 दिसंबर नामांकन की आखिरी तारीख है। 20 दिसंबर को स्क्रूटनी होगी और 22 दिसंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। मतगणना 10 जनवरी को होगी।

कांग्रेस उम्मीदवार गुरुमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया था। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को हुए थे और बीजेपी को 115 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia