व्हाट्सऐप, इंस्टा और फेसबुक का सर्वर डाउन, दुनिया भर के यूजर परेशान

दुनिया भर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम डाउन हो गया है। यूजर्स को तस्वीरें पोस्ट करने में दिक्कत आ रही है। तीनों सोशल प्लेटफॉर्म के सर्वर डाउन होने के बारे ट्विटर पर ट्रेंड होता रहा और इस बीच ट्विटर का सर्वर भी डाउन हो गया।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

व्हाट्सएप पर यूजर्स तस्वीरें डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो वहीं इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाने में यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा फेसबुक पर लिंक, तस्वीरें पोस्ट करने में यूजर्स को परेशानी हो रही है। वहीं ट्विटर पर भी लोगों को परेशानी हो रही है।

व्हाट्सऐप पर लोग एक-दूसरे को भेजी गई फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स शेयर नहीं कर पा रहे हैं तो वहीं इंस्टाग्राम पर लोग इंस्टा स्टोरी और फीड चेक नहीं कर पा रहे हैं। फेसबुक पर लोग अपनी न्यूज फीड नहीं देख पा रहे हैं साथ ही यहां भी तस्वीर पोस्ट करने में यूजर्स को परेशानी हो रही है।

हालांकि बुधवार रात साढ़े नौ बजे के पहले तक ट्विटर ठीक काम कर रहा था, लेकिन उसके बाद इसका सर्वर भी डाउन हो गया। इस बारे में 'ट्विटर सपोर्ट' ने ट्वीट कर के जानकारी दी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */