Waqf Amendment Act: महमूद मदनी का बड़ा बयान, 'यह अधिनियम या संशोधन देश, समाज या मुसलमानों के लिए सही नहीं है'
मौलाना महमूद मदनी ने कहा,"यह वक्फ का मामला नहीं बल्कि राजनीति है। मुसलमानों के नाम पर, कभी मुसलमानों को गाली देकर या मुसलमानों का हमदर्द बनकर दुर्भावना के साथ इस अधिनियम को लागू किया गया... यह अधिनियम या संशोधन देश, समाज या मुसलमानों के लिए सही नहीं है..."

वक्फ संशोधन बिल संसद से पास होने के बाद इसे लेकर देश भर में विरोध हो रही है। इस संशोधन बिल के खिलाफ देश भर के मुस्लिम संगठन नाराजगी जता रहे हैं। इस बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने बड़ा बयान दिया है।
मौलाना महमूद मदनी ने कहा,"यह वक्फ का मामला नहीं बल्कि राजनीति है। मुसलमानों के नाम पर, कभी मुसलमानों को गाली देकर या मुसलमानों का हमदर्द बनकर दुर्भावना के साथ इस अधिनियम को लागू किया गया... यह अधिनियम या संशोधन देश, समाज या मुसलमानों के लिए सही नहीं है..."
मौलना महमूद मदनी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए वक्फ संशोधन बिल को लेकर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। मौलाना मदनी ने मीडिया के एक वर्ग पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह फैलाया जा रहा है कि वक्फ संपत्तियों पर चीन से आए लोगों ने कब्जा कर रखा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह मामला वक्फ का नहीं, बल्कि राजनीति का है
उन्होंने कहा कि यह बिल न तो देश के लिए सही है, न भारतीयों के लिए और न ही मुसलमानों के लिए। उनका आरोप है कि यह संशोधन बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मुल्क के लिए उनकी जिम्मेदारी है कि वे गरीब, कुचले और हाशिए पर पड़े लोगों की तकलीफों को व्यक्त करें और इसके लिए उन्हें जो भी कुर्बानी देनी पड़े, वे पीछे नहीं हटेंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia