वक्फ संशोधन विधेयक ने जेडीयू को बेनकाब कर दिया... बिहार कांग्रेस प्रमुख ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि यह सवाल जेडीयू से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, लेकिन मैं एक लाइन में कहूंगा कि वक्फ बोर्ड मुद्दे ने धर्मनिरपेक्ष होने के नाटक को उजागर कर दिया है। इसने सभी को बेनकाब कर दिया है।

वक्फ संशोधन विधेयक ने जेडीयू को बेनकाब कर दिया... बिहार कांग्रेस प्रमुख ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
वक्फ संशोधन विधेयक ने जेडीयू को बेनकाब कर दिया... बिहार कांग्रेस प्रमुख ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
user

नवजीवन डेस्क

संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने के बाद विपक्षी दल लगातार जेडीयू की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बिल ने जेडीयू को बेनकाब कर दिया है और उनके धर्मनिरपेक्ष होने के नाटक को उजागर कर दिया है।

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बाबू जगजीवन राम की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बात करते हुए कहा, "यह सवाल जेडीयू से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, लेकिन मैं एक लाइन में कहूंगा कि वक्फ बोर्ड मुद्दे ने धर्मनिरपेक्ष होने के नाटक को उजागर कर दिया है। इसने सभी को बेनकाब कर दिया है।"


समता दिवस पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा, "बाबू जगजीवन राम की विरासत इस बात में निहित है कि उन्होंने समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के लोगों का उत्थान कैसे किया। समता आंदोलन में उनकी भूमिका वास्तव में अग्रणी रही है। जब वे रेलवे मंत्री थे तो उन्होंने लाखों गरीबों को नौकरी देने का काम किया। आज उन सभी लोगों के परिवार वाले अच्छी स्थिति में हैं।"

बाबू जगजीवन राम की जयंती पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "समता दिवस पर महान स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक न्याय के पुरोधा व पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। समता के महानायक, बाबू जी समाज के कमजोर, शोषित एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान एवं उनके न्याय के लिए निःस्वार्थ भाव से संघर्षरत रहे और संसदीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia