वीडियो: देखिए कैसे राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर किए तीखे हमले, सुनें पूरा भाषण

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने किसानों से लेकर बेरोजगारी तक, और मॉब लिंचिंग से लेकर रक्षा सौदों में हो रहे भ्रष्टाचार, सब मुद्दों पर सरकार को घेरा।

फोटो: टीवी ग्रैब
फोटो: टीवी ग्रैब
user

नवजीवन डेस्क

मोदी सरकार के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी की नाकामियां गिनाते हुए कहा कि सरकार कई बातों पर लगातार झूठ का सहारा लेती है।

  • उन्होंने अपने भाषण में जो बातें उठाईं उनमें से कुछ मुख्य इस तरह हैं:
  • ''मोदी जी जहां भी जाते हैं रोज़गार की बात करते हैं> कभी कहते हैं पकौड़े बनाओ कभी कहते हैं दुकान खोलो। रोज़गार कौन लायेगा? हिन्दुस्तान के युवाओं ने प्रधानमंत्री जी पर भरोसा किया था। अपने भाषण में प्रधानमंत्री जी ने कहा था हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार दूंगा
  • ''प्रधानमंत्री जी ने कहा था मैं देश का चौकीदार हूं, देश की चौकीदारी करुंगा। लेकिन वो चौकीदार नहीं भागीदार है। जब प्रधानमंत्री के मित्र के पुत्र 16000 गुना अपनी आमदनी बढ़ाते हैं तो प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता''
  • ''पीएम की बात सूट-बूट वालों से से होती है, कमजोर और गरीबों के लिए थोड़ी सी भी जगह नहीं है। जो छोटे-छोटे दुकानदारों के दिल में है, किसानों के दिल में है वो प्रधानमंत्री तक नहीं पहुंचता।''

  • ''राफेल हवाई जहाज का दाम 520 करोड़ रुपये प्रति हवाई जहाज था। प्रधानमंत्री जी फ्रांस गए, जादू से यह दाम 1600 करोड़ रुपये प्रति हवाई जहाज हो गया''

कांग्रेस अध्यक्ष इसके अलावा भी तमाम आरोप सरकार पर लगाए। इस वीडियो में देखें, राहुल गांधी का पूरा भाषण:

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia