दिल्ली-NCR में बदला मौसम, कई इलाकों में बारिश, राजस्थान में आसमानी बिजली गिरने से 7 की मौत, IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह बारिश हुई है। इसके बाद कई इलाकों का मौसम सुहावना हो गया।

दिल्ली-NCR में बारिश, फोटो: Getty Images
i
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम बदलाव देखने को मिला है। आज दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह बारिश हुई है। इसके बाद कई इलाकों का मौसम सुहावना हो गया। 

वहीं राजस्थान में आकाशीय बिजली आफत बनकर गिरी है। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई। साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। वहीं मौसम विभाग ने यूपी और पंजाब को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को यूपी के लगभग 50 से अधिक जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हमीरपुर, जालौन, महोबा में ओले और बारिश की आशंका है। अचानक बदले मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia