दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं से प्रदूषण से थोड़ी राहत, अब कड़ाके की ठंड के लिए हो जाइये तैयार

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पूरे हफ्ते एनसीआर को ठंडी हवाओं, घने कोहरे, धुंध और बदलते मौसम से जूझना पड़ेगा। तापमान में लगातार गिरावट और हवा की दिशा बदलने से प्रदूषण भी बने रहने की आशंका है।

फोटो: Getty Images
i
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली और एनसीआर में कड़ाके की सर्दी का असली दौर अब शुरू होने वाला है। मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि 9 से 14 दिसंबर तक सुबह के वक्त घना कोहरा और धुंध छाई रहेगी, जबकि दिन में ठंडी हवा चलने से ठिठुरन और बढ़ेगी।

आज सुबह राजधानी में सर्द हवा के साथ धुंध और प्रदूषण की दोहरी मार दिखी। कई इलाकों में AQI 280 के आसपास रहा, जो ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं, उत्तरी हिस्सों में AQI 300 के पार पहुंच गया, जिससे हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। बढ़ती ठंड के बीच भी प्रदूषण की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है।

IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा सकती है। 11 और 12 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6°C तक लुढ़कने की संभावना है, जिसके चलते ठिठुरन और तेज हो जाएगी। 9 से 14 दिसंबर तक आसमान साफ से लेकर हल्के बादलों वाला रह सकता है।

9 दिसंबर को हवा की रफ्तार 5 से 25 किमी प्रति घंटा तक रहने का अनुमान है, जिससे सर्दी का एहसास और गहरा होगा।

13 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा। दिल्ली पर इसका असर कम होने की उम्मीद है, हालांकि इसके बाद तापमान में हल्की बढ़त देखी जा सकती है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पूरे हफ्ते एनसीआर को ठंडी हवाओं, घने कोहरे, धुंध और बदलते मौसम से जूझना पड़ेगा। तापमान में लगातार गिरावट और हवा की दिशा बदलने से प्रदूषण भी बने रहने की आशंका है। ऐसे में लोगों को तेज ठंड और खराब हवा दोनों से एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia