दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी के बाद फिर आंधी-पानी का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में दोपहर बाद आसमान में बादल छाने की संभावना जताई गई है, हालांकि बुधवार को किसी प्रकार की मौसम संबंधी चेतावनी जारी नहीं की गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है। बुधवार, 28 मई की सुबह से ही आसमान साफ रहा और धूप तेज बनी रही। तापमान अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री तक दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर बाद आसमान में बादल छाने की संभावना जताई गई है, हालांकि बुधवार को किसी प्रकार की मौसम संबंधी चेतावनी जारी नहीं की गई है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, 29 मई से क्षेत्र में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। तेज़ बारिश के साथ गरज-चमक और आंधी की संभावना जताई गई है।

विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए चेताया है कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है, जिससे आम लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। 30 और 31 मई को भी गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। तापमान में गिरावट देखी जा सकती है, जहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 31 मई को हालांकि कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान बना हुआ है।


1 जून से मौसम थोड़ा सामान्य होने की संभावना है। इस दिन आसमान आंशिक रूप से साफ रहेगा और तापमान फिर से 37 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि, 2 और 3 जून को फिर से आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इन दिनों एनसीआर में औसत आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) भी बढ़ रही है, जो सुबह के समय 75 प्रतिशत तक पहुंच रही है। इस कारण उमस भी काफी बढ़ गई है और लोगों को गर्मी के साथ चिपचिपे मौसम का भी सामना करना पड़ रहा है।

विशेषज्ञों का मानना है कि 29 मई के बाद मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की वजह से हो रहा है। इसका असर अगले कुछ दिनों तक महसूस किया जाएगा। लोगों के लिए सुझाव जारी करते हुए बताया गया है कि मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें। तेज हवाओं और बिजली गिरने की स्थिति में खुले स्थानों से दूर रहें। घरों में बिजली उपकरणों का प्रयोग सावधानी से करें। गर्मी और उमस से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia