दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बारिश से मिली राहत, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, आज न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। 19 और 20 मार्च को भी बारिश जारी रहने के आसार हैं। 21 मार्च से दिल्ली में बारिश रुक सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह दिल्ली और उसके पास के इलाकों में हल्की बारिश हुई है। बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद समेत कई इलाकों में भी आज सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। 19 और 20 मार्च को भी बारिश जारी रहने के आसार हैं। 21 मार्च से दिल्ली में बारिश रुक सकती है।

मौसम विभग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूरे दिन दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। 19 और 20 मार्च को भी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। दिल्ली से लेकर यूपी तक, देश के कई राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में बारिश की संभावना है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ में भी 18 से 20 मार्च तक बारिश की संभावना है। पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में भी बारिश की संभावन है। वहीं, दिन के सम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी।


मौसम विभाग के अनुसार, आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों, नागालैंड, मणिपुर और तेलंगाना और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभव है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, शेष आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia