संसद में राष्ट्रपति के भाषण का बहिष्कार करेंगे कांग्रेस समेत 16 राजनीतिक दल, कृषि बिलों को जबरन पास करना बताया कारण

कांग्रेस समेत 16 राजनीतिक दलों ने शनिवार को संसद में होने वाले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। इसके पीछे का कारण बिना विपक्ष से चर्चा के जबरन तीनों कृषि कानूनों को पास करना है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस समेत 16 राजनीतिक दलों ने शनिवार को संसद में होने वाले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान इस बात की जानकारी दी है।

संसद में राष्ट्रपति के भाषण का बहिष्कार करेंगे कांग्रेस समेत 16 राजनीतिक दल
संसद में राष्ट्रपति के भाषण का बहिष्कार करेंगे कांग्रेस समेत 16 राजनीतिक दल

ग़ुलाम नबी आज़ाद ने इसके पीछे का कारण बिना विपक्ष से चर्चा के जबरन तीनों कृषि कानूनों को पास करना बताया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia