पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग में भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा, ब्रिज ढहने से 6 लोगों की मौत
दार्जिलिंग के मिरिक में भारी बारिश से दुडिया आयरन ब्रिज ढह गया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। भूस्खलन से कई रास्ते बंद हो गई हैं। राहत टीमें मौके पर तैनात हैं।

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के मिरिक इलाके में लगातार हो रही बारिश के बीच बड़ा हादसा हुआ है। यहां दुडिया आयरन ब्रिज ढह गया, जिससे इस पुल पर निर्भर मिरिक और आसपास के क्षेत्र सिलीगुड़ी-कुर्सियांग से कट गए। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।
प्रभावित स्थान और जान-माल की हानि
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मिरिक क्षेत्र में अब तक तीन स्थानों पर हताहतों की पहचान हुई है:
सौरानी (धारा गांव) में 3 मृतक
मिरिक बस्ती में 2 मृतक
विष्णु गांव में 1 मृतक
राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया, लेकिन भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बचाव दलों के लिए बड़ी बाधा बन गया।
सड़क मार्ग बाधित, आवागमन समस्या
हादसे के बाद दार्जिलिंग की ओर जाने वाला प्रमुख मार्ग दाराजिलिंग मार्फत बंद हो गया क्योंकि हुसैन खोला में भूस्खलन और दिलाराम मार्ग पर पेड़ गिरने की घटना हुई है।
अब मीरिक और दार्जिलिंग को जोड़ने के लिए केवल पंखाबाड़ी मार्ग और NH-110 खुल गया है। कुर्सियांग से दार्जिलिंग तक डाउनहिल रोड (पुरानी मिलिट्री रोड) विकल्प के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया और चुनौतियां
स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजन को सहायता देने के निर्देश दिए हैं। राहत टीमें, एनडीआरएफ और स्थानीय होमगार्ड तैनात हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश और भू-आकृति की अस्थिरता के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia