Bengal-Assam Election Phase 1 Voting LIVE: बंगाल में बंपर वोटिंग को राजनाथ सिंह ने बीजेपी के पक्ष में बताया

रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने बंगाल के पहले चरण के चुनाव में बंपर वोटिंग पर कहा कि उच्च मतदान से यह स्पष्ट होता है कि बीजेपी हर चरण के चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करने जा रही है। यह रुझान बताता है कि बीजेपी राज्य में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

27 Mar 2021, 10:51 PM

बंगाल में बंपर वोटिंग को राजनाथ ने बीजेपी के पक्ष में बताया, कहा- बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी

केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने बंगाल में पहले चरण के मतदान में बंपर वोटिंग पर कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले चरण में उच्च मतदान से यह स्पष्ट होता है कि बीजेपी हर चरण के चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करने जा रही है। यह रुझान बताता है कि बीजेपी स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी।

27 Mar 2021, 7:47 PM

पश्चिम बंगाल चुनाव में पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ, पोलिंग बूथ पर सील होने लगे ईवीएम

27 Mar 2021, 6:55 PM

असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हुआ


27 Mar 2021, 6:43 PM

पहले चरण में बंपर वोटिंग, बंगाल में करीब 80 फीसद तो असम में 72 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव का पहला चरण बंपर वोटिंग के नाम रहा है। बंगाल में आज शाम 5 बजे तक 79.79 फीसदी  मतदान हुआ है। वहीं, असम में भी पहले चरण की वोटिंग में 5 बजे तक 72.14 फीसदी मतदान हुआ है, जो लोगों के अंदर के उत्साह को दिखाता है।

27 Mar 2021, 5:53 PM

बंगाल के मुर्शिदाबाद में ओवैसी ने की रैली, पीएम मोदी को बांग्लादेश में दिए भाषण पर घेरा

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में आज एक चुनावी सभा करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बांग्लादेश में कल पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश की मुक्ति के लिए सत्याग्रह किया था। अगर आपने बांग्लादेश के लिए सत्याग्रह किया, तो आप मुर्शिदाबाद के लोगों को बांग्लादेशी क्यों बुला रहे हैं। आप हमें गाली क्यों दे रहे हैं?


27 Mar 2021, 5:47 PM

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए कोंटाई में एक मतदान केंद्र पर हो रही है वोटिंग

27 Mar 2021, 5:40 PM

पश्चिम मिदनापुर के मोहनपुर और सालबोनी में झड़प, TMC और CPM कार्यकर्ता से भिड़े बीजेपी के लोग

पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले चरण के मतदान में आज पश्चिम मिदनापुर के मोहनपुर में एक मतदान केंद्र पर बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। वहीं जिले के सालबोनी में एक मतदान केंद्र पर भी बीजेपी समर्थकों और सीपीएम कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं।


27 Mar 2021, 5:30 PM

5 बजे तक बंगाल में 77.99 और असम में 71.62 फीसदी मतदान हुआ

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में 5 बजे तक 77.99 फीसदी  मतदान हुआ है। क्षेत्रवार आधार पर बात करें तो सबसे ज्यादा मतदान पूर्वी मिदनापुर में हुआ है। वहीं, असम में भी पहले चरण में 5 बजे तक यहां पर 71.62 फीसदी मतदान हुआ है।

27 Mar 2021, 4:38 PM

पीएम मोदी के बांगलादेश दौर पर सीएम मनता ने साधा निशाना

पीएम मोदी के बांगलादेश दौरे पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जब एक बांगलादेशी अभिनेता ने हमारी रैली में हिस्सा लिया तो बीजेपी ने बांगलादेश की सरकार से बात की और वीजा रद्द करा दिया। अब जबकि बंगाल में पहले चरण का चुनाव हो रहा तो पीएम मोदी ने बांगलादेश का दौरा किया ताकि खास तबके से वोट मिल सके, ऐसे में क्यों ना पीएम मोदी का वीजा रद्द कर दिया जाए।


27 Mar 2021, 4:29 PM

4 बजे तक बंगाल में 70.17 फीसदी और असम में 62.17 फीसदी से अधिक मतदान

बंगाल में 4 बजे तक 70.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। क्षेत्रवार आधार पर बात करें तो सबसे ज्यादा मतदान पूर्वी मिदनापुर में हुआ है। वहीं, असम में भी पहले चरण के तहत मतदान जारी है और 4 बजे तक यहां पर 62.17 फीसदी मतदान हो चुका है।

27 Mar 2021, 4:14 PM

पहले चरण के मतदान के बीच 8 सांसदों के तृणमूल कांग्रेस के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज कोलकाता में चुनाव आयोग से मुलाकात की

पहले चरण के मतदान के बीच 8 सांसदों के तृणमूल कांग्रेस के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज कोलकाता में चुनाव आयोग से मुलाकात की। उन्होंने आयोग से विधानसभा क्षेत्र में कहीं से भी मतदान एजेंटों की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना को वापस लेने की मांग की। पहले केवल बूथ क्षेत्रों के निवासियों के लिए था।


27 Mar 2021, 4:09 PM

पश्चिम बंगाल: बांकुड़ा में दोपहर 3 बजे तक बंपर वोटिंग, अब तक 72 फीसदी से अधित मतदान

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में दोपहर 3 बजे तक बंपर वोटिंग हुई है। बांकुड़ा में अब तक 72 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। पांचों जिले के तुलना में बांकुड़ा में सबसे अधिक वोटिंग हुआ है।

27 Mar 2021, 4:00 PM

जब यहां चुनाव चल रहे हैं, तो आप (पीएम) बांग्लादेश में लोगों के एक वर्ग से वोट मांगने के लिए जाते हैं, चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे: ममता बनर्जी

खड़गपुर रैली में ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया। उन्‍होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में जब एक बांग्लादेशी अभिनेता ने हमारी रैली में भाग लिया तो बीजेपी ने बांग्लादेश सरकार से बात की और उनका वीजा रद्द कर दिया .... जब यहां चुनाव चल रहे हैं, तो आप (पीएम) बांग्लादेश में लोगों के एक वर्ग से वोट मांगने के लिए जाते हैं। क्यों नहीं आपका वीजा रद्द कर देना चाहिए ? हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे।


27 Mar 2021, 3:33 PM

असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में दोपहर 3 बजे तक 47.10% और 55.27% मतदान हुए: चुनाव आयोग

चुनाव आयोग के मुताबिक, असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में दोपहर 3 बजे तक 47.10% और 55.27% मतदान हुए।

27 Mar 2021, 3:23 PM

यहां चुनाव चल रहे हैं और वह (पीएम) बांग्लादेश गए हैं और बंगाल में व्याख्यान दे रहे हैं: पश्चिम बंगाल की सीएम

खड़गपुर में पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने कहा कि यहां चुनाव चल रहे हैं और वह (पीएम) बांग्लादेश गए हैं और बंगाल में व्याख्यान दे रहे हैं। यह चुनाव आचार संहिता का पूरा उल्लंघन है।


27 Mar 2021, 3:07 PM

कोलकाता में चुनाव आयोग से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल

कोलकाता में चुनाव आयोग से मिलने के बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमने कुछ अपराधियों खासकर नंदीग्राम के अपराधियों की एक सूची भी चुनाव आयोग को दी है।

27 Mar 2021, 2:33 PM

कांथी दक्षिण विधानसभा में TMC का आरोप, वोटर्स ने EVM में वोट हमें दिया, जा रहा बीजेपी को

टीएमसी ने बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि कांथी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कई मतदाताओं ने शिकायत की है कि वे टीएमसी को वोट कर रहे हैं और वीवीपैट दिखा रहा कि ये बीजेपी को जा रहा है। टीएमसी ने चुनाव आयोग से अपील की है कि वह इस मामले को देखे। टीएमसी ने पूर्वी मेदिनीपुर के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 205 और 205 ए पर टीएमसी के मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। टीएमसी ने मेदिनीपुर के बूथ नंबर 108 पर उम्मीदवारों के लिए डमी स्क्रॉल की इजाजत नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। टीएमसी के नेताओं ने इस संबंध में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलकर कई जगहों पर गड़बड़ी की शिकायत


27 Mar 2021, 2:24 PM

बंगाल: BJP नेता सुवेन्दु अधिकारी के पिता सिसिर अधकारी ने अपना वोट डाला

बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने कोंताई में मतदान किया। आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

27 Mar 2021, 2:08 PM

दोपहर 2 बजे तक असम में 45.24% और बंगाल में 54.90% मतदान


27 Mar 2021, 1:50 PM

असम कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने गोहपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

27 Mar 2021, 1:19 PM

दोपहर 1 बजे तक असम में 37.06% और बंगाल में 40.73% मतदान


27 Mar 2021, 1:16 PM

टीएमसी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कोलकाता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला

27 Mar 2021, 12:54 PM

टीएमसी ने बीजेपी पर वोटरों को डराने का लगाया आरोप

ममता सरकार की महिला और बाल कल्याण मंत्री डॉक्टर शशि पांजा ने बीजेपी पर वोटरों को डराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ से 100 मीटर की दूरी पर डंडे और धारदार हथियार का इस्तेमाल कर बीजेपी के कार्यकर्ता वोटरों को डरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और केंद्रीय सुरक्षाबल कहां हैं जो वोटरों को सुरक्षा देने आए थे।


27 Mar 2021, 12:28 PM

बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने झाड़ग्राम के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

27 Mar 2021, 12:07 PM

बंगाल के पुरुलिया में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी


27 Mar 2021, 12:03 PM

असम: कांग्रेस के रकीबुल हुसैन ने अमोनी में मतदान केंद्र पर वोट डाला

27 Mar 2021, 11:48 AM

बंगाल में जारी मतदान के बीच टीएमसी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया

पश्चिम बंगाल में जारी मतदान के बीच टीएमसी ने आरोप लगाया है कि पश्चिमी मेदिनीपुर जिले की मेदिनीपुर विधानसभा सीट के 178 नंबर बूथ और पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दक्षिण कांथी विधानसभा सीट के 128 नंबर बूथ पर सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवान वोटरों को धमका रहे हैं और वोट नहीं डालने दे रहे हैं। टीएमसी ने पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 122 पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से लोगों को ईवीएम का पहला बटन दबाने के लिए कहा जा रहा है। पहले नंबर पर बीजेपी का चुनाव चिह्न है। टीएमसी ने इसके अलावा दंतन विधानसभा क्षेत्र के 14 नंबर बूथ पर बीजेपी एजेंट के अन्य मतदाताओं के आईडी लेकर वोट करने का आरोप लगाया है।


27 Mar 2021, 11:45 AM

लोकतंत्र मजबूत करने के लिए बांटने वाली ताकतों के खिलाफ वोट जरूर डालें: राहुल गांधी

27 Mar 2021, 11:38 AM

11 बजे तक असम में 24.48% और बंगाल में 24.61% मतदान


27 Mar 2021, 11:18 AM

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में अपना वोट डाला

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ के जे.पी.नगर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान किया। मतदान के बाद सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, "हमारे सारे उम्मीदवार जीतेंगे।"

27 Mar 2021, 11:11 AM

बंगाल में मेदिनीपुर से टीएमसी उम्मीदवार जून मलैया का आरोप, बूथ के अंदर नहीं जाने दिया गया

पश्चिम बंगाल में मेदिनीपुर से टीएमसी उम्मीदवार जून मलैया ने आरोप लगाया है कि उन्हें बूथ संख्या 107 पर अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। मलैया ने जिलाधिकारी को फोन कर कहा कि अन्य बूथ में अंदर जाने की इजाजत दी गई तो यहां आखिर क्यों नहीं दी गई।


27 Mar 2021, 11:01 AM

असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ के बोगा बाबा मजार पर प्रार्थना की

27 Mar 2021, 10:59 AM

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जोरहाट में मतदान किया


27 Mar 2021, 10:49 AM

पश्चिम बंगला: कोलकाता में आज बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से करेगा मुलाकात

कोलकाता में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में आज दोपहर 2 बजे सीईओ पश्चिम बंगाल से मिलेगा।

27 Mar 2021, 10:15 AM

बंगाल में मतदान के बीच पश्चिम मेदिनीपुर के केशियारी इलाके में मिला BJP कार्यकर्ता का शव

पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए जारी मतदान के बीच पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियारी इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता का शव मिला है। बीजेपी कार्यकर्ता की पहचान 35 साल के मंगल सोरेन के रूप में हुई है।


27 Mar 2021, 9:29 AM

सुबह 9 बजे तक असम में 8.84% और बंगाल में 7.72% मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक असम विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 8.84% और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 7.72% मतदान हुए हैं।

27 Mar 2021, 9:29 AM

बंगाल को टीएमसी जीतेगी, बंगाल की बेटी नंदीग्राम में गद्दार को हरा देगी: डेरेक ओब्रायन


27 Mar 2021, 8:42 AM

असम के डिब्रूगढ़ जिले के लाहोवाल विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी

असम के डिब्रूगढ़ जिले के लाहोवाल विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है।

27 Mar 2021, 8:39 AM

असम के मतदाताओं से जेपी नड्डा ने मतदान की अपील की

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “असम विधानसभा चुनावों में आज प्रथम चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।”


27 Mar 2021, 8:28 AM

पश्चिम मिदनापुर के बीजेपी उम्मीदवार समित दास ने अपना वोट डाला

पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर से बीजेपी उम्मीदवार समित दास ने विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में मतदान किया।

27 Mar 2021, 8:27 AM

पश्चिम बंगाल के बांकुरा के कस्तोरा में मतदान जारी

पश्चिम बंगाल के बांकुरा के कस्तोरा में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है। बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।


27 Mar 2021, 8:18 AM

पीएम मोदी ने असम के मतदाताओं से मतदान की अपील की

27 Mar 2021, 8:08 AM

असम के मतदाताओं से बीजेपी नेता अमित शाह ने वोट की अपील की


27 Mar 2021, 8:07 AM

असम: डिब्रूगढ़ के बकुल में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी

27 Mar 2021, 8:03 AM

पश्चिम बंगाल: पुरुलिया में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी


27 Mar 2021, 7:40 AM

असम: नागांव जिले के रूपाही में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी

असम के नागांव जिले में पहले चरण के तहत मतदान जारी है। रूपाही में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

27 Mar 2021, 7:30 AM

बंगाल: पूर्व मेदिनीपुर में मतदान जारी, वोट डालने के लिए कतार में खड़े मतदाता

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है। सुबह से मतदाता मतदान केंद्रों पर लाइन में लगे हैं।


27 Mar 2021, 7:27 AM

अमस: डिब्रूगढ़ के जेपी नगर में एक मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए कतार में लगे मतदाता

असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान जारी है। डिब्रूगढ़ के जेपी नगर में एक मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए मतदाता कतार में लगे हुए हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

27 Mar 2021, 7:17 AM

बंगाल: पश्चिम मिदनापुर में एक मतदान केंद्र पर मतदान जारी


27 Mar 2021, 7:12 AM

पश्चिम बंगाल: पहले चरण के लिए मतदान शुरू, झारग्राम के मतदान केंद्र से तस्वीरें

27 Mar 2021, 7:04 AM

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों के लिए मतदान शुरू


27 Mar 2021, 7:00 AM

असम: नौगांव में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार लगी, थोड़ी देर में मतदान

27 Mar 2021, 6:55 AM

असम: नागांव जिले के रूपाही में मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी


26 Mar 2021, 11:17 PM

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों के लिए थोड़ी देर में वोटिंग, तैयारी पूरी

पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण की आज वोटिंग होगी। बंगाल में 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं, असम की 47 सीटों के लिए मतदान होंगे। बंगाल में पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगा। वहीं, असम में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। चुनाव आयोग ने इस बार वोट डालने का समय बढ़ा दिया है।

बंगाल में पहले चरण में पुरुलिया की 9, बांकुड़ा की 4, झाड़ग्राम की 4, पश्चिमी मेदिनीपुर की 6 सीटों के अलावा पूर्वी मेदिनीपुर की अति महत्वपूर्ण 7 सीटों पर मतदान होगा, जो बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है। इन 30 सीटों में से टीएमसी और बीजेपी ने 29-29 सीटों पर जबकि वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि अन्य जिलों में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर औसतन 6 सुरक्षाकर्मी तैनात किया जाएंगे। चुनाव आयोग के एक अधिकारी मुताबिक, झाड़ग्राम के सभी 1,307 मतदान केन्द्रों को वाम चरमपंथ प्रभावित घोषित किया गया है। मतदान केन्द्रों की निगरानी के लिए ही केन्द्रीय बलों की 127 कंपनियां तैनात की गई हैं। पहले चरण में पुरुलिया और झाड़ग्राम जिलों की सभी सीटों पर चुनाव संपन्न हो जाएगा।

पहले चरण में दोनों राज्यों में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। पश्चिम बंगाल की बागमंडी सीट पर कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार नेपाल मेहतो की किस्मत दांव पर है। वहीं, जबकि फॉरवर्ड ब्लॉक ने देवरंजन मेहतो को उम्मीदवार बनाया है। एजेएसयू पार्टी की ओर से आशुतोष महतो उम्मीदवार हैं। टीएमसी से सुशांत महतो किस्मत आजमा रहे हैं। आधिकारिक सीट बंटवारे के मुताबिक, वाम-कांग्रेस-आईएसएफ के गठबंधन की ओर से इस चरण की 30 सीटों में से 18 सीटों पर वाम दलों, 10 पर कांग्रेस और दो पर आईएसएफ ने उम्मीदवार उतारे हैं।

वहीं, असम में भी 12 जिलों में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोटिंग होनी है। इस चरण में 47 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। पहले चरण में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख रिपुन बोरा और 23 महिला उम्मीदवारों समेत 264 उम्मीदवारों की किस्मत फैसला होगा। चाय बागान कार्यकर्ता, आदिवासी मतदाता और पहली बार मतदाता 126-सदस्यीय विधानसभा सीटों के मतदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

वहीं, असम में पहले चरण के मतदान में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, विधानसभा अध्यक्ष हीरेन्द्रनाथ गोस्वामी और असम की प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष रिपुन बोरा की किस्मत दांव पर है। इसके अलावा सत्तारूढ़ बीजेपी और असम गण परिषद के कई मंत्रियों की भी किस्मत भी पहले चरण के मतदान के साथ ईवीएम में कैद हो जाएगी। असम की 126 सदस्यीय विधानसभा की 47 सीटों पर पहले चरण में मतदान आज होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia