बंगाल में फिर बनेगी ममता बनर्जी की सरकार? रुझानों में TMC को मिला बहुमत, नंदीग्राम में टक्कर जारी

रुझानों के मुताबिक टीएमसी 165 से ज्यादा सीटों पर आगे है। जबकि बीजेपी 113 पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी बीजेपी के शुवेंदु अधिकारी से 7,000 से अधिक वोटों से पीछे चल रही हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझानों में तृणमूल कांग्रेस को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। अलग अलग न्यूज चैनल्स और वेबसाइट के मुताबिक टीएमसी 165 से ज्यादा सीटों पर आगे है। जबकि बीजेपी 113 पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी बीजेपी के शुवेंदु अधिकारी से 7,000 से अधिक वोटों से पीछे चल रही हैं।

इन सबके बीच पश्चिम बंगाल की मौजूदा सीएम ममता बनर्जी ने मीडिया को भी घर के पास बुला लिया है। माना जा रहा है कि अब ममता बनर्जी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है। आपको बता दें, पहले सुरक्षा का हवाला देते हुए मीडिया कर्मियों को घर से कई मीटर दूर रोक दिया गया था। लेकिन अब रूझानों में टीएमसी को बहुमत मिलते ही मीडिया को घर के पास आने को कहा गया है।

आपको बता दें, बंगाल में क्रिकेटर मनोज तिवारी आगे चल रहे हैं। उन्हें ममता बनर्जी की टीएमसी से टिकट मिला था। वह शिबपुर सीट से चुनाव लड़े हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia