पश्चिम बंगाल: 'मुझे पसंद नहीं करते, तो मेरा सिर काट दो', ऐसा क्यों बोलीं सीएम ममता बनर्जी?

महंगाई भत्ते और अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर तुम मुझे पसंद नहीं करते, तो मेरा सिर काट दो लेकिन इससे परे मैं कुछ नहीं कर सकती।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

पश्चिम बंगाल में मंहगाई भत्ता बढ़ाने की मांग पर अड़े राज्य सरकार के कर्मचारियों को सीएम ममता बनर्जी ने कड़े शब्दों में कहा कि प्रदर्शनकारी मेरा सिर भी काट लें तो भी केंद्र सरकार के बराबर डीए नहीं दे सकेंगी।

उन्होंने कहा कि आप (आंदोलनकारी सरकारी कर्मचारी) कितना चाहते हैं? आपको कितना संतुष्ट करेगा? कृपया मेरा सिर काट दें और फिर उम्मीद है कि आप संतुष्ट होंगे। आगे कहा कि यदि आप मुझे पसंद नहीं करते हैं, तो मेरा सिर काट दें। लेकिन केंद्र की बराबर डीए नहीं दे पाउंगी।

ममता बनर्जी का कहना है कि उनकी सरकार में पहले ही सरकारी कर्मचारियों को 105 फीसदी डीए दिया जा रहा है। इसे और नहीं बढ़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि संग्रामी जौथा मंच सहित पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारियों के कई संगठन केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान डीए बढ़ाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */