पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बड़ा हादसा, करंट लगने से 10 कांवड़ियों की मौत, कई घायल

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'उन्हें चंगरबंधा बीपीएचसी लाया गया। चिकित्सा अधिकारी ने 27 में से 16 व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल रेफर किया। उन्हें मामूली चोटें आई हैं, लेकिन पूरी तरह से जांच की आवश्यकता है।

फोटो: Getty Images
i
user

नवजीवन डेस्क

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बड़ा हादसा हो गया है। रविवार देर रात करंट लगने से 10 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह घटना जलपेश जा रहे यात्रियों को ले जा रही पिकअप वैन के करंट लगने के बाद हुई। घटना के तुरंत बाद यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि घटना वैन में डीजे सिस्टम के जनरेटर की वायरिंग के कारण हुई होगी। माथाभंगाके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने कहा, 'रात लगभग 12 बजे, मेखलीगंज पीएस के तहत धरला ब्रिज पर एक घटना हुई, जहां जलपेश जा रहे यात्रियों को ले जा रही पिकअप वैन बिजली की चपेट में आ गई। शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो सकता है। जो वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था।'


पुलिस अधिकारी ने कहा, 'उन्हें चंगरबंधा बीपीएचसी लाया गया। चिकित्सा अधिकारी ने 27 में से 16 व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल रेफर किया। उन्हें मामूली चोटें आई हैं, लेकिन पूरी तरह से जांच की आवश्यकता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia