कोलकाता में मूसलाधार बारिश के बाद अब कैसे हैं हालात? कई इलाकों में अब भी जलजमाव और बिजली संकट, 10 की मौत
शहर के कई हिस्सों में जलजमाव अभी तक खत्म नहीं हुआ है। खासकर गारियाहाट, जोका, सरसुना, थांथनिया और एमर्स्ट स्ट्रीट जैसे इलाके अभी भी पानी में डूबे हैं।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारी बारिश के बाद बुधवार को जनजीवन पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। सॉल्ट लेक और शहर के उत्तरी व मध्य भाग के कुछ हिस्सों में अब भी जलभराव है। कोलकाता में एक दिन पहले मूसलाधार बारिश के कारण 10 लोगों की मौत हो गयी थी और सामान्य जनजीवन ठप हो गया था।
कई इलाकों में अभी भी जलजमाव
शहर के कई हिस्सों में जलजमाव अभी तक खत्म नहीं हुआ है। खासकर गारियाहाट, जोका, सरसुना, थांथनिया और एमर्स्ट स्ट्रीट जैसे इलाके अभी भी पानी में डूबे हैं।
बिजली कटौती कई इलाकों में जारी है। कोलकाता विद्युत आपूर्ति कंपनी (CESC) ने कुछ क्षेत्रों में बिजली को सावधानी के तौर पर बंद रखा है ताकि करंट से और हादसों से बचा जा सके।
परिवहन सेवाओं पर असर
मेट्रो सेवाएं मध्य-सेगमेंट (ब्लू लाइन) में बाधित हैं। शाहिद खूदिराम और मैदान के बीच सेवा निलंबित है।
रेलवे ट्रैकों पर पानी भरने के कारण कई ट्रेनों को रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
सड़क यातायात प्रभावित है। कई सड़कों पर वाहनों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।
सुरक्षा के मद्देनजर कदम
दुर्घटनाओं से बचने के लिए बिधाननगर नगर निगम ने मंगलवार शाम को स्ट्रीट लाइट्स बंद रखीं।
प्रशासन के सामने चुनौती
अधिकारियों ने बताया कि हालांकि बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम होने लगा है, लेकिन त्योहारों के मौसम से पहले सामान्य जनजीवन बहाल करना प्रशासन के लिए तात्कालिक चुनौती बनी हुई है। उन्होंने बताया कि और अधिक बारिश की आशंका को देखते हुए बुधवार को कोलकाता और आसपास के जिलों की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
चार दशकों की सबसे भारी बारिश
कोलकाता और आसपास के जिलों में सोमवार कोरातभर हुई मूसलाधार बारिश के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से नौ की मौत करंट लगने से हुई। यह लगभग चार दशकों में सबसे भारी बारिश थी। इससे हवाई, रेल और सड़क परिवहन ठप हो गया, शैक्षणिक संस्थान बंद हो गए और राज्य सरकार को दुर्गा पूजा की छुट्टियां समय से पहले घोषित करनी पड़ीं।
रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज
24 घंटे से भी कम समय में 251.4 मिलीमीटर बारिश 1986 के बाद से सबसे अधिक थी और पिछले 137 वर्षों में एक दिन में हुई छठी सबसे अधिक वर्षा थी।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
कोलकाता में बा आज रिश की अवधि बनी रहेगी, यानी कुछ-कुछ समय बारिश हो सकती है।
अगले 24 घंटे में अत्यधिक बारिश की संभावना कम बताई जा रही है, लेकिन मेघगर्जन और मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
मछुआरों को तट के पास न जाने के लिए सलाह दी गई है, और लोगों को पेड़ों या विद्युत पोलों के नीचे न ठहरने की चेतावनी दी गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia