'हार से भयभीत BJP के लोग चुनाव में क्या-क्या करेंगे', डोटासरा ने हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया

डोटासरा ने बीकानेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) के एक पत्र को साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'बैंक खाते फ्रीज करेंगे, रैली में पहुंचने से रोकेंगे.. हार से भयभीत बीजेपी के लोग चुनाव में क्या-क्या करेंगे।'

फोटो: @GovindDotasra
फोटो: @GovindDotasra
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन ने बीकानेर में पार्टी नेताओं का हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दी। वहीं बीकानेर प्रशासन ने इस आरोप का खंडन किया है।

डोटासरा ने बीकानेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) के एक पत्र को साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'बैंक खाते फ्रीज करेंगे, रैली में पहुंचने से रोकेंगे.. हार से भयभीत बीजेपी के लोग चुनाव में क्या-क्या करेंगे।'

उन्होंने आगे लिखा, 'हेलीकॉप्टर से चूरू से बीकानेर जाने की अनुमति होने के बाद भी डरपोक प्रत्याशी ने तानाशाही से दबाव डालकर अड़ंगा लगा दिया। कितने ही प्रयास कर लो, बीकानेर में मोरिया बोलेगा।'

उल्लेखनीय है कि बुधवार को बीकानेर से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हेलीकॉप्टर से आना था। ये नेता बाद में सड़क मार्ग से बीकानेर पहुंचे। बीकानेर से बीजेपी की ओर से मौजूदा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल चुनाव लड़ रहे हैं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia