'चाहे आप विश्वगुरु हों या देश में गुरु हों, लोग पेट्रोल-डीजल, भोजन और सिर पर छत चाहते हैं', खड़गे का PM पर हमला

खड़गे ने दावा किया, ‘‘वह बिहार चुनाव के लिए प्रचार में व्यस्त थे। इसका क्या मतलब है? जब देश और सैनिक लड़ रहे थे, प्रधानमंत्री ने हमें सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित करने के बाद खुद प्रचार करना चुना। यह अनुचित है।’’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सर्वदलीय बैठकों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल नहीं होने को लेकर सोमवार को उन पर विपक्ष को महत्व नहीं देने का आरोप लगाया और कहा कि यदि प्रधानमंत्री विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश करते हैं, तो जनता इसे सहन नहीं करेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि आज देश कठिन दौर से गुजर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां पूरे देश और सशस्त्र बलों ने देश की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम किया, वहीं कुछ लोगों ने व्यक्तिगत श्रेय लेने की कोशिश की।

खड़गे ने सीधे तौर पर किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘अगर उन्होंने कैप्टन, कर्नल या लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में सेना में काम किया होता, तो हमने अच्छा काम करने और देश की खातिर लड़ने के लिए उनकी सराहना की होती। लेकिन ऐसा नहीं है।’’


खड़गे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों के साथ रायचूर में थे, जहां उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और रायचूर विश्वविद्यालय के नामकरण समारोह की अध्यक्षता की। राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि कांग्रेस पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक की मांग करने वाली पहली पार्टी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘बैठकें दो बार बुलाई गईं, लेकिन प्रधानमंत्री दोनों अवसरों पर भाग लेने में विफल रहे। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह उसमें शामिल क्यों नहीं हुए।’’

उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक के नेताओं ने बैठक में शामिल होने के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम छोड़ दिए, फिर भी प्रधानमंत्री ने देश में होने के बावजूद इसमें शामिल नहीं होने का फैसला किया।

खड़गे ने दावा किया, ‘‘वह बिहार चुनाव के लिए प्रचार में व्यस्त थे। इसका क्या मतलब है? जब देश और सैनिक लड़ रहे थे, प्रधानमंत्री ने हमें सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित करने के बाद खुद प्रचार करना चुना। यह अनुचित है।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर आप विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश करेंगे तो इस देश के नेता, लोग और खासकर युवा इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। खड़गे ने जवाबी कर लगाने से अमेरिका को रोकने में नाकाम रहने के लिए भी प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया।


खड़गे ने कहा, "मोदी (अमेरिकी चुनाव के दौरान) 'फिर एक बार ट्रंप सरकार' का नारा लगा रहे थे। इस महान व्यक्ति ने यह बात अमेरिका में कही, लेकिन ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर भारी कर लगा दिया। प्रधानमंत्री ने इस पर एक शब्द भी नहीं बोला।"

ईरान के मुद्दे पर खड़गे ने पीएम मोदी को घेरा

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि ईरान ने हमेशा भारत का समर्थन किया है तथा देश अपनी ईंधन आवश्यकता का 50 प्रतिशत वहीं से आयात करता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘अब ईरान और इजराइल के बीच सशस्त्र संघर्ष चल रहा है। हमें इसे रोकने का प्रयास करना चाहिए था।’’ खड़गे ने कहा कि मोदी का एकमात्र जोरदार नारा है कि वह "विश्व गुरु" बनने जा रहे हैं।

कांग्रेस प्रमुख ने कहा, "चाहे आप विश्वगुरु हों या देश में गुरु हों, लोग पेट्रोल, डीजल, भोजन, कपड़े और सिर पर छत चाहते हैं। हम चाहते थे कि वह इन चीजों के लिए प्रयास करें...।’’ खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia