राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा सीएम? BJP ने तीनों राज्यों में पर्यवेक्षकों का किया ऐलान

मध्य प्रदेश में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण, आशा लाकड़ा और छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भी बीजेपी अब तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है। लगातार मंथन जारी है। इस बीच पार्टी ने तीनों राज्यों में पर्यवेक्षकों का ऐलान कर दिया है। राजस्थान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे को पार्टी ने पर्यवेक्षक बनाया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण, आशा लाकड़ा और छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia