देश में महंगाई की मार जारी, साढ़े चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची थोक महंगाई दर, 1 साल में बढ़ी 6 गुना

देश में थोक महंगाई दर काफी बढ़ गई है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर जून, 2018 में 5.77 फीसदी हो गई। यह दर मई 2018 में 4.43 फीसदी थी। जून 2017 में यह दर 0.90 फीसदी थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में महंगाई की मार झेल रही जनता को फिलहाल राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। देश में थोक महंगाई दर बढ़कर साढ़े चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। जून महीने में थोक महंगाई दर बढ़कर 5.77 फीसदी पर पहुंच गई है। मई महीने में यह 4.43 फीसदी थी। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून 2017 में थोक मंहाई दर 0.90 फीसदी थी।

इससे पहले 12 जुलाई को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों को मुताबिक, खुदरा महंगाई दर जून के महीने में बढ़कर 5 फीसदी हो गई। मई में यह 4.87 फीसदी थी। बता दें कि बीते 5 महीनों में जून में खुदरा महंगाई दर सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है।

थोक महंगाई दर के आंकड़े:

  • जून में सब्जियों की थोक महंगाई दर 8.12 फीसदी रही, मई में 2.51 फीसदी थी।
  • जून में प्‍याज की थोक महंगाई दर 18.25 फीसदी रही, मई में 13.20 फीसदी थी।
  • जून में आलू की थोक महंगाई दर 99.02 फीसदी रही, मई में 81.93 फीसदी थी।
  • जून में फलों की थोक महंगाई 3.87 फीसदी रही, मई में 15.40 फीसदी पर थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia