'पीएम अपने और अडानी पर लगे आरोपों की बात क्यों नहीं करते? क्या BJP में सभी राजा हरीशचंद्र के भाई-बहन हैं?'
केटी रामा राव ने पूछा कि पीएम अपने और अडानी पर लगे आरोपों की बात क्यों नहीं करते? क्या BJP में सभी राजा हरीशचंद्र के भाई-बहन हैं? ये एजेंसियों को टूल के रूप में विपक्षी पार्टियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं।

तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने पूछा कि पीएम अपने और अडानी पर लगे आरोपों की बात क्यों नहीं करते? क्या BJP में सभी राजा हरीशचंद्र के भाई-बहन हैं? ये एजेंसियों को टूल के रूप में विपक्षी पार्टियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं। श्रीलंका की सरकार के आरोप पर जवाब क्यों नहीं देते?
उन्होंने आगे कहा कि क्या सभी BJP वाले साफ-सुथरे हैं? उत्पीड़न, राजनीतिक प्रतिशोध और धमकी नरेंद्र मोदी के लिए कहीं और काम कर सकती है। वह आग से खेल रहे हैं और मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में उन्हें इसका एहसास होगा।
इससे पहले श्रीलंका में अडानी परियोजना को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए केटी रामाराव ने कहा था कि "एक राष्ट्र - एक मित्र" "एक मित्र काल" में नई योजना थी। बता दें कि एक अखबार में श्रीलंका के विदेश मंत्री के हवाले से कहा गया था कि कोलंबो श्रीलंका में अडानी समूह की परियोजनाओं को "सरकार से सरकार की तरह के सौदे" के रूप में देखता है।
रामा राव ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था,श्रीलंका सरकार का कहना है कि अडानी परियोजना सरकार से सरकार का सौदा है !!" इससे पहले श्रीलंका की इसी सरकार ने कहा था कि पीएम मोदी ने उन्हें अडानी को प्रोजेक्ट सौंपने के लिए मजबूर किया। "वन नेशन - वन फ्रेंड" "एक मित्र काल" में नई योजना है, रामा राव ने कहा था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia