Getting Latest Election Result...

मोदी प्रचार करने जा सकते हैं, दुनिया का दौरा कर सकते हैं तो मणिपुर पर संसद में क्यों नहीं बोल सकते?: CM बघेल

संसद में मणिपुर मुद्दे को लेकर लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार जारी है। विपक्ष प्रधानमंत्री के वक्तव्य पर अड़ा हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है और कहा है कि प्रधानमंत्री देश भर में घूम सकते हैं तो फिर देश की संसद में चर्चा में भाग लेने क्यों नहीं आ सकते।

संसद में मणिपुर मुद्दे को लेकर लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार जारी है। विपक्ष प्रधानमंत्री के वक्तव्य पर अड़ा हुआ है।

भूपेश बघेल ने कहा, "देश के प्रधानमंत्री आखिर कब बोलेंगे, प्रधानमंत्री बयान दें, चर्चा के लिए वह क्यों नही आ रहे हैं। इतनी सी तो बात है। वह देश के प्रधानमंत्री हैं यह प्रचार करने जा सकते हैं, दुनिया भर का दौरा कर सकते हैं तो सदन में क्यों बात नहीं करते। यही बात तो खड़गे भी कह रहे हैं।"

बघेल ने एक सवाल के जवाब में किसानों की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि BJP की मानसिकता है कि वे किसानों के दर्द को नहीं समझ सकते, किन परिस्थितियों में वह फसल उगाते हैं, उन्हें कीमत नहीं मिलती और घाटा हो जाता है। कर्ज से लदे रहते हैं और छत्तीसगढ़ सरकार ने साढे नौ हजार करोड रुपए माफ कर किसानों को उ़ऋण किया और आज छत्तीसगढ़ किसान कितना खुशहाल है। उन्हें समर्थन मूल्य मिल रहा है।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ मिल रहा है। धान की फसल में 2640 रुपये मिले, जो सर्वाधिक है। किसानों को जो सुविधा दी जाती है उसे भाजपा के लोग रेवड़ी कहते हैं। आने वाले वर्ष 2023 और 2024 के चुनाव में उन्हें सबक सिखाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;