सीएम अरविंद केजरीवाल को मिलेगी बेल या जेल में ही रहेंगे? याचिका पर आज आएगा दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर पिछले हफ्ते सुनवाई करते हुए फैसले को सुरक्षित रख लिया था। जिस पर आज फैसला आने की उम्मीद है।

फोटो- विपिन
फोटो- विपिन
user

नवजीवन डेस्क

आज दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल को बेल मिलेगी या नहीं इस पर दिल्ली हाई कोर्ट में फैसला आने की उम्मीद है। जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा दोपहर बाद अपना फैसला सुनाएंगी।

बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर पिछले हफ्ते सुनवाई करते हुए फैसले को सुरक्षित रख लिया था। जिस पर आज फैसला आने की उम्मीद है।  

पिछले सुनवाई के दौरान केजरीवाल के अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने उनकी गिरफ्तारी को 'स्क्रिप्टेड' करार दिया था। साथ ही ईडी की गिरफ्तारी की टाइमिंग पर भी उन्होंने सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि ईडी की गिरफ्तारी गलत है।

गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम ​अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। ईडी ने 22 मार्च को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें ईडी कस्टडी में भेज दिया था। दिल्ली के सीएम 15 अप्रैल ​तक ​न्यायिक हिरासत में हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia