बिहार: आज नीतीश के नाम पर लगेगी मुहर? पटना में कई अहम बैठकें, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह
आज पटना में बीजेपी और JDU की महत्वपूर्ण बैठकें हैं। ये बैठकें एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक से पहले होंगी, जहां नीतीश कुमार को गठबंधन के विधायक दल का नेता औपचारिक रूप से चुना जाएगा।

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत के बाद नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। विभिन्न स्तरों पर लगातार बैठकें हो रही हैं। इसी क्रम में बुधवार यानी आज पटना में बीजेपी और जदयू की महत्वपूर्ण बैठकें हैं। ये बैठकें एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक से पहले होंगी, जहां नीतीश कुमार को गठबंधन के विधायक दल का नेता औपचारिक रूप से चुना जाएगा।
BJP-JDU की होगी अलग अलग बैठक
JDU विधायकों की बैठक सुबह 11 बजे मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर होगी, वहीं BJP की बैठक पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित होगी। दोनों अलग-अलग बैठकों के बाद विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात कर औपचारिक रूप से सरकार गठन का दावा पेश करेंगे। खबर है कि 20 नवंबर को वे 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जो बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण क्षण माना जा रहा है।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर आयोजित करने की तैयारी
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सम्राट चौधरी, नितिन नवीन, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, डीजीपी विनय कुमार, पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
फिलहाल शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए तैयारियाँ जोर-शोर से की जा रही हैं। अनुमान है कि इस कार्यक्रम में करीब तीन लाख लोग शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में एनडीए ने 202 सीटें जीतीं। इनमें बीजेपी को 89, JDU को 85 सीटें मिलीं। एनडीए की अन्य सहयोगी पार्टियों में लोजपा (रामविलास) को 19, हम को 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें प्राप्त हुईं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia