दिल्ली में सर्दी का सितम शुरू! 9 दिसंबर इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा, आने वाले दिनों में और लुढ़केगा पारा
आईएमडी के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 डिग्री सेल्सियस और सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमाना है। वहीं, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुामान है।

देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से पारा लुढ़कने लगा है। रात में लोग सर्दी से ठिठुरने लगे हैं। राजधानी में रात और सुबह में लोग अलाव तापते नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार (9 दिसंबर) सीजन का सबे सर्द दिन रहा। सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है। वहीं, अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है। इससे पहले अधिकतम तापमान सबसे कम 18 नवंबर को 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत से 65 फीसदी के बीच रहा।
रविवार की शाम को हल्की बूंदाबांदी और तेज हवा चलने की वजह से सर्दी में और इजाफा हुआ है। आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा। आईएमडी के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 डिग्री सेल्सियस और सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमाना है। वहीं, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुामान है। मंगलवार को भी मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
इस बीच दिल्ली में वायु गुणवत्ता में तेजी से सुधार हो रहा है। रविवार शाम को हुई हल्की बारिश का भी असर देखने को मिला। वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंच गई। इसके साथ ही दिसंबर में ‘मध्यम’ वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या सबसे अधिक चार रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को जहां 302 अंक के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था, वहीं सोमवार शाम चार बजे तक सुधर कर 186 हो गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। राजधानी में 10 से 12 दिसंबर तक एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में रह सकता है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Dec 2024, 9:07 AM