कोहरा का कहर! यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो बसों की हुई टक्कर, 40 लोग घायल

एक बस धौलपुर से नोएडा जा रही थी जबकि दूसरी बस इटावा से नोएडा जा रही थी और यह हादसा आगरा से नोएडा जाने वाली सड़क पर हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को दो बसों की टक्कर में कम से कम 40 यात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हादसा सुबह करीब 3 बजे मथुरा के पास माइलस्टोन 110 राया कट पर हुआ। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारियों के मुताबिक, एक बस धौलपुर से नोएडा जा रही थी जबकि दूसरी बस इटावा से नोएडा जा रही थी और यह हादसा आगरा से नोएडा जाने वाली सड़क पर हुआ।

दुर्घटना के तुरंत बाद, 31 यात्रियों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि नौ अन्य को अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा, ''हादसे का शिकार हुई एक बस धौलपुर से नोएडा जा रही थी और दूसरी बस इटावा से नोएडा जा रही थी। ये दोनों बसें यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं।


उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है और दिन और रात के अधिकांश समय इस क्षेत्र में कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी सीमित हो जाती है, साथ ही ऐसी दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia