दुनिया की खबरें: धरने पर फिर बैठीं इमरान खान की बहनें और मेक्सिको में विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों की मौत

इमरान खान की बहनें, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों संग फिर आदियाला जेल के नजदीक धरने पर बैठ गईं। इनकी मांग सिर्फ एक है कि पूर्व प्रधानमंत्री से कोर्ट के आदेश के मुताबिक मुलाकात कराई जाए।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान की सियासत का ये चुनौती पूर्ण समय है। हुक्मरानों को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ बार-बार चैंलेज कर रहा है। पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने की मांग सड़क पर पहुंच चुकी है। बीते कुछ हफ्तों से जोर आजमाइश जारी है। पक्ष-प्रतिपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है। मंगलवार को भी ऐसा ही होता दिखा। इमरान खान की बहनें, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों संग फिर आदियाला जेल के नजदीक धरने पर बैठ गईं। इनकी मांग सिर्फ एक है कि पूर्व प्रधानमंत्री से कोर्ट के आदेश के मुताबिक मुलाकात कराई जाए।

इस्लामाबाद हाई कोर्ट (आईएचसी) ने इस साल 24 मार्च को एक आदेश दिया था, जिसमें कहा गया था कि इमरान को हफ्ते में दो बार, मंगलवार और गुरुवार को मिलने की इजाजत होगी। हालांकि, पीटीआई का कहना है कि इस आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है।

प्रमुख मीडिया हाउस डॉन के मुताबिक आईएचसी के आदेश के बावजूद, इमरान की बहनें—अलीमा खान, उज्मा खान और नोरीन खान नियाजी - खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी के साथ पिछले कई हफ्तों से इमरान से मिलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन नाकाम रही हैं। पिछले मंगलवार को, पीटीआई चीफ से मिलने की इजाजत न मिलने पर, उनकी बहनों और पार्टी समर्थकों ने धरना दिया था। सुबह इन्हें तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया था।

मंगलवार को, इमरान की बहनें जेल की तरफ मार्च कर रही थीं, तभी उन्हें रोक दिया गया। मार्च करते हुए एक रिपोर्टर से बात करते हुए अलीमा ने कहा, "हमें जहां भी रोका जाएगा, हम वहीं बैठ जाएंगे।"

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने वॉटर कैनन या लंबे धरने के लिए तैयारी की है, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह गर्म कपड़े और एक कंबल लाई हैं, और उन्होंने कैमरे पर कंबल दिखाया।

धरने में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हिस्सा लिया, जहां भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद थी।

पत्रकारों से बात करते हुए, अलीमा ने कहा कि यह हर मंगलवार को उसी जगह पर होता है, और उन्होंने कहा कि वह और उनके पार्टी समर्थक कोई भी गैरकानूनी या असंवैधानिक गतिविधि नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "हमारे पास विरोध करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। हमारे संस्थापक की मांग संविधान, लोकतंत्र और कानून के शासन को बहाल करना है।"

उन्होंने दावा किया कि न्यायपालिका से आजादी छीन ली गई है, अफगानिस्तान के साथ व्यापार बंद होने के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है और सुरक्षा की स्थिति खराब हो रही है।

2 दिसंबर को अपनी बहन उज्मा की इमरान से संक्षिप्त मुलाकात और सरकार के "राजनीतिक बातचीत" के दावे का जिक्र करते हुए, अलीमा ने सरकार से परिवार को यह बताने का आग्रह किया कि उन्हें बताया जाए कि आखिर बातचीत क्या हुई थी ?

उन्होंने कहा, "मुझे बताओ कि मेरी बहन ने पिछली मुलाकात में किन राजनीतिक मामलों पर चर्चा की। राजनीतिक विषयों पर पार्टी के लोगों के साथ चर्चा की जानी चाहिए।"

मेक्सिको में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम 6 लोगों की मौत

मेक्सिको के सेंट्रल स्टेट ऑफ मेक्सिको में सैन माटेओ एटेंको नगर में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय प्रशासन के अनुसार इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।

राज्य के नागरिक सुरक्षा समन्वयक एड्रियन हर्नांदेज़ रोमेरो ने बताया कि विमान में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें पायलट और सह-पायलट भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

हर्नांडेज कहा कि यह एक निजी जेट विमान था, जिसमें आठ यात्री और दो चालक दल के सदस्य रजिस्टर्ड थे। हालांकि, दुर्घटना के कई घंटे बाद तक केवल सात शव ही बरामद किए जा सके थे।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान ने एक फुटबॉल मैदान में उतरने की कोशिश की थी, लेकिन पास के एक व्यावसायिक भवन की मेटल की छत से टकरा गया। टक्कर के बाद वहां भीषण आग लग गई। हादसे की जांच की जा रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य की सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि राहत और बचाव दल मौके पर काम कर रहे हैं और लोगों से अपील की गई है कि वे उस क्षेत्र से दूर रहें।

यह दुर्घटना सोमवार को एक औद्योगिक इलाके में हुई, जो टोलुका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 5.7 किलोमीटर दूर है। यह हवाई अड्डा तोलूका घाटी का एक प्रमुख विमानन केंद्र है।

मेक्सिको के इंफ्रास्ट्रक्चर, कम्युनिकेशंस और ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर हुआ।

सैन माटेओ एटेंको की मेयर एना मुनिज नेरा ने घटनास्थल का दौरा किया और लोगों से फिर अपील की कि वे वहां न जाएं। उन्होंने बताया कि यह विमान जेट प्रो कंपनी का था और जमीन पर किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।


बर्लिन में बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा- रूस और यूक्रेन शांति समझौते के 'करीब' पहुंचे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस–यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की दिशा में बातचीत आगे बढ़ रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कई महीनों से चल रही लड़ाई को रोका जा सकता है। ट्रंप ने यह बात बर्लिन में यूरोपीय नेताओं और यूक्रेनी अधिकारियों के साथ लंबी बातचीत के बाद कही।

ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने यूरोप के कई बड़े नेताओं से बहुत लंबी और अच्छी चर्चा की। इन बातचीतों में यूक्रेन युद्ध मुख्य विषय रहा। उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय पहले ही यूरोपीय नेताओं के साथ उनकी बातचीत हुई है और हालात सही दिशा में जाते दिख रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सीधे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और जर्मनी, इटली, नाटो, फिनलैंड, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, पोलैंड, नॉर्वे, डेनमार्क और नीदरलैंड के नेताओं से बात की। उन्होंने कहा कि ये सभी बातचीत गंभीर और आपसी तालमेल के साथ हुईं।

राष्ट्रपति ने युद्ध में हो रही भारी जनहानि पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह युद्ध नहीं होना चाहिए था और इसे कभी शुरू ही नहीं होना चाहिए था। हर महीने हजारों सैनिक और आम लोग मारे जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनकी कई बार बातचीत हुई है और अब शांति समझौते के और करीब पहुंचा जा रहा है। ट्रंप ने कहा, "हमने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ कई बातचीत की है, और मुझे लगता है कि हम अब पहले से कहीं ज्यादा करीब हैं। उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाना है। चुनौती दोनों पक्षों को "एक ही पेज पर" लाना है, और कहा, "मुझे लगता है कि यह काम कर रहा है।"

ट्रंप ने कहा कि युद्ध में तबाही का स्तर बहुत बड़ा है और दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप में ऐसा नुकसान पहले कभी नहीं देखा गया। उन्होंने बताया कि यूरोपीय नेता भी चाहते हैं कि युद्ध जल्द खत्म हो और नाटो देशों के साथ सहयोग मजबूत बना हुआ है।

सवालों के जवाब में ट्रंप ने यह भी माना कि राष्ट्रपति पुतिन भी अब युद्ध खत्म करना चाहते हैं और सामान्य जीवन की ओर लौटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में दोबारा युद्ध न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा चल रही है, जिसमें यूरोप की बड़ी भूमिका होगी।

पाकिस्तान में भूकंप, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची के कुछ हिस्सों और बलूचिस्तान प्रांत के कुछ इलाकों में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र ने बताया कि सोमवार को आए भूकंप का केंद्र बलूचिस्तान के सोनमियानी में था, जिसकी गहराई 12 किलोमीटर थी और यह कराची से लगभग 87 किलोमीटर दूर था।

रेस्क्यू 1122 के एक अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।

कराची में इस वर्ष जून और जुलाई के दौरान कई हल्के भूकंप आए थे जिससे किसी बड़े भूकंप की आशंका को लेकर चिंता बढ़ गई थी। उस समय मौसम विभाग के अधिकारियों ने इन झटकों को लांधी क्षेत्र में स्थित एक ऐतिहासिक फॉल्ट लाइन के साथ संचित भूकंपीय ऊर्जा के मुक्त होने का परिणाम बताया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia