सागर धनखड़ हत्याकांड में पहलवान सुशील कुमार को राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने दी जमानत
सुशील कुमार को जून 2021 में गिरफ्तार किया गया था। अब दिल्ली हाईकोर्ट से उनको नियमित जमानत मिल गई है।

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में जेल में बंद ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार को जमानत मिल गई है। सुशील कुमार को जून 2021 में गिरफ्तार किया गया था। अब दिल्ली हाईकोर्ट से उनको नियमित जमानत मिल गई है। इससे पहले सुशील कुमार को घुटने की सर्जरी के लिए साल 2023 में भी 7 दिन की अंतरिम जमानत मिली थी।
ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में लंबे समय से जेल में बंद थे। उन पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में पहलवान सागर धनखड़ और उनके दो दोस्तों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा था।सागर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद सुशील को अरेस्ट कर दिया गया था।
दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, पहलवान सुशील कुमार ने कहा था सागर को बेरहमी से पीटो। इसे जिंदा नहीं छोड़ना है। सुशील कुमार के बॉडीगार्ड अनिल धीमान ने कबूल किया कि हमने उन्हें लाठी, डंडे, हॉकी स्टिक और बेसबॉल बैट से पीटा। हम सागर और जयभगवान को मारना चाहते थे क्योंकि सुशील ने हमसे ऐसा ही करने को कहा था
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia