Wrestlers Protest: खेल मंत्री के घर बैठक जारी, पहलवानों के पक्ष में 40 खापों ने लिया बड़ा फैसला

इससे पहले खेल मंत्री ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर पहलवानों को एक बार फिर से बातचीत के लिए आमंत्रित किया था। दो दिन पहले ही पहलवानों का गुट केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला था।

बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे।
बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे।
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र सरकार की ओर से प्रदर्शनकारी पहलवानों को बातचीत का न्योता भेजे जाने के बाद अब बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे हैं। जहां पहलवानों और ठाकुर के बीच बैठक चल रही है। सूत्रों के मुताबिक जो मांगें रखी गईं हैं, उसमें विनेश फोगाट की सहमति नहीं है। विनेश यहां बैठक में भी शामिल नहीं हुई हैं। अमित शाह से मुलाकात के दिन भी विनेश नहीं थीं। विनेश बृजभूषण की गिरफ़्तारी से कम में मानने को तैयार नहीं हैं।

Wrestlers Protest: खेल मंत्री के घर बैठक जारी, पहलवानों के पक्ष में 40 खापों ने लिया बड़ा फैसला
फोटो: विपिन

इससे पहले खेल मंत्री ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर पहलवानों को एक बार फिर से बातचीत के लिए आमंत्रित किया था। दो दिन पहले ही पहलवानों का गुट केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला था।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन

21 सदस्यीय कमेटी ने लिया ये फैसला

उधर, कुश्ती खिलाड़ियों के पक्ष में हरियाणा के चरखी दादरी के बलाली गांव में हो रही सर्व समाज खाप महापंचायत में तकरीबन 40 खापों के प्रतिनिधियों का सुझाव सुनने के बाद 21 सदस्यीय कमेटी बनाई गई। जिसमें कमेटी ने फैसला लिया कि सारे देश और पहलवानों की मांग बृजभूषण है कि तुरंत गिरफ्तारी हो। सारी खापें और 36 बिरादरी 24 घंटे किसी भी निर्णय के लिए तैयार होंगी। कमेटी ने कहा कि देश की सभी फेडरेशन राजनीति मुक्त हों।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia