पूरे 10 रुपए बढ़ गए एक लीटर पेट्रोल पर, पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर हुई 80 पैसे की बढ़ोत्तरी

तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। पेट्रोल के दाम में 74 से 84 पैसे तक की बढ़ोत्तरी हुई है तो डीजल के दाम भी 75 से 85 पैसे तक बढ़े हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

Getty Images
Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

तेल के दामों में इजाफे का सिलसिला निरंतर जारी है। तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की है जिसके बाद पेट्रोल के दामों में अब तक 10 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। बुधवार के लिए तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 74 से 84 पैसे तक की बढ़ोत्तरी की है तो डीजल के दाम भी 75 से 85 पैसे तक बढ़े हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

उधर मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 120.51 रुपये व डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी। विपक्ष का स्पष्ट आरोप है कि पांच राज्यों के चुनाव के कारण मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को मूल्य बढ़ाने से रोक रखा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia