योगी सरकार ने स्कूलों में रद्द कर दी मुहर्रम की छुट्टी, सरकारी आदेश जारी कर कहा- पीएम का कार्यक्रम देखें

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ने इस साल मुहर्रम की छुट्टी रद्द कर दी है। सरकार की तरफ से जारी एक पत्र में राज्य के सभी जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इस दिन सभी स्कूल खुले रखे जाएं।

उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय का  लखनऊ स्थित मुख्यालय
उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय का लखनऊ स्थित मुख्यालय
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ने इस साल मुहर्रम की छुट्टी रद्द कर दी है। सरकार की तरफ से जारी एक पत्र में राज्य के सभी जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इस दिन सभी स्कूल खुले रखे जाएं।

उत्तर प्रदेश में इस साल मुहर्रम यानी आशूरा की छुट्टी रद्द कर दी गई है। स्कूली शिक्षा और राज्य परियोजना महानिदेशक की तरफ से जारी पत्र में शनिवार 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश में 12वीं तक के सभी स्कूलों को शनिवार 29 जुलाई को स्कूल खुला रखने का निर्देश दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि इस दिन दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे, इस कार्यक्रम का स्कूलों में छात्रों के लिए सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था की जाए। ध्यान रहे कि 29 जुलाई शनिवार को ही मुहर्रम यानी आशूरा है।

योगी सरकार ने स्कूलों में रद्द कर दी मुहर्रम की छुट्टी, सरकारी आदेश जारी कर कहा- पीएम का कार्यक्रम देखें

आशूरा इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद करने के लिए शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन मुस्लिम शोक मनात हैं। शिया समुदाय इस दिन विभिन्न प्रकार के जुलूस निकालते हैं और मातम (शोक मनाना) करते हैं। पूर्व के वर्षों में मुहर्रम के मौके पर स्कूलों और सरकारी दफ्तरों की छुट्टी होती रही है। इसलि इस वर्ष में पहले से ही स्कूलों में छुट्टी थी। लेकिन दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश स्कूली शिक्षा और राज्य परियोजना महानिदेशक विजयानंद की तरफ से स्कूलों छुट्टी रद्द कर खुले रखने का आदेश जारी कर दिया गया।

आदेश के मुताबिक प्रधानमंत्री के अखिल भारतीय शिक्षा समागम का वेबकास्ट के माध्यम से विद्यालय स्तर पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। सभी स्कूलों को इसके प्रसारण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, उन्होंने पत्र में कहा है कि विद्यालय स्तर पर उद्घाटन सत्र में शामिल होने वाले सभी लोगों की सूचना शिक्षा मंत्री को भेज दी जायेगी।

गौरतलब है कि पहले मुहर्रम की छुट्टी शनिवार को घोषित की गई थी और अगले दिन रविवार होने के कारण दो दिन की छुट्टी थी। नए आदेश के बाद अब यह छुट्टी रद्द कर दी गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia