प्रदर्शन से डरी योगी सरकार! PM मोदी के दौरे से पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

पीजीआई पुलिस अजय राय के आवास के बाहर तैनात है। अधिकारियों ने बताया कि यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने लखनऊ के आलमबाग स्थित अजय राय के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है। अजय राय ने पीएम मोदी के दौरे के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया था।

पुलिस ने क्या कहा?

पीजीआई पुलिस बुधवार सुबह से ही अजय राय के आवास के बाहर तैनात है। अधिकारियों ने बताया कि यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है। अजय राय, पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं। वह लंबे समय से वाराणसी में सक्रिय हैं।


हाउस अरेस्ट पर अजय राय

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पुलिस भेजकर हमें रोकना, मजदूरों की आवाज दबाना- यह लड़ाई नहीं रुकेगी, यह वोट चोरों को नहीं बचा पाएगा।"

उन्होंने आगे लिखा, "कांग्रेस का हर बहादुर शेर कार्यकर्ता गली-गली, गांव-गांव विरोध करेगा और अपनी आवाज बुलंद करेगा- "मोदी, वोट चोरी करना बंद करो!"

कांग्रेस ने हाउस अरेस्ट का किया विरोध

कांग्रेस ने अजय राय के हाउस अरेस्ट का कड़ा विरोध किया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अजय राय को हाउस अरेस्ट करना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा कि विरोध की आवाज को सरकार दबाना चाहती है।

फिलहाल अजय राय अपने आवास पर ही हैं। अजय राय के घर के बाहर समर्थकों की आवाजाही पर सख्ती है उन पर भी निगरानी रखी जा रही है।


पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ मॉरिशस के प्रधानमंत्री भी मौजूद रहेंगे। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia