बिना फास्टैग शहर में भी कट जाएगा चालान, बीमा भी नहीं होगा गाड़ी का, आज से हर गाड़ी के लिए जरूरी फास्टैग

अगर आप कोई भी चार पहिया वाहन चलाते हैं और हाईवे पर नहीं भी जा रहे हैं तो भी आपका चालान कट जाएगा, अगर आपने फास्टटैग नहीं लगाया है। साथ ही आपकी गाड़ी का बीमा भी नहीं होगा।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

आज से देश भर में सभी किस्म के चार पहिया वाहनों पर फास्टटैग लगाना अनिवार्य हो गया है। इतना ही नहीं निर्देश आ गए हैं कि अगर आपकी गाड़ी पर फास्टैग नहीं है तो हाईवे टोल पर दो गुना टोल देने के साथ ही आपकी गाड़ी की बीमा भी नहीं होगा। इसके अलावा शहर में भी गाड़ी चलाने पर चालान कट सकता है

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images

सरकार के नए नियम के मुताबिक 15 फरवरी से हर वाहन पर फास्टैग लगाना अनिवार्य हो गया है। सिर्फ दो पहिया वाहनों को इससे छूट मिली हुई है। सरकार ने 1 जनवरी 2021 से सभी गाड़ियों पर फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया था। हालाँकि बाद में सरकार ने इसकी तारीख 15 फ़रवरी तक के लिए आगे बढ़ा दी थी।

फास्टैग एक स्टिकर होता है जो गाड़ी के आगे की स्क्रीन पर लगाया जाता है। गाड़ी जैसे ही किसी टोल प्लाजा से निकलती है तो वहां लगे सेंसर उस स्टिकर को स्कैन कर लेते हैं। इससे गाड़ियों को टोल प्लाजा पर रुकने की जरुरत नहीं होती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia