केरल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सुसाइड और RSS पर गंभीर आरोप मामला: युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कोट्टायम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजी को बचपन से यौन शोषण और आरएसएस प्रशिक्षण शिविरों के दौरान उत्पीड़न के कारण अपनी जान देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

फोटो: INC
i
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस की युवा शाखा ने केरल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदू अजी के लिए न्याय की मांग करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की भी मांग की।

अजी (26) नौ अक्टूबर को केरल के थम्पनूर के एक लॉज में मृत पाए गए थे। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई जिसमें अजी ने कथित तौर पर आरएसएस को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया और अपने परिवार के एक करीबी व्यक्ति पर छोटी उम्र से ही उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया।

आरएसएस ने सोमवार को आईटी पेशेवर की “अप्राकृतिक मौत” और सोशल मीडिया पर सामने आए उनके कथित ‘‘सुसाइड नोट’’ के कारणों की व्यापक जांच की मांग की।


एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब के नेतृत्व में प्रदर्शन आईवाईसी मुख्यालय से शुरू हुआ और डॉ राजेंद्र प्रसाद रोड की ओर बढ़ा, जहां दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव खुशबू शर्मा, राष्ट्रीय सचिव सत्यवान गहलोत, दिल्ली युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा और हरियाणा युवा कांग्रेस अध्यक्ष निशित कटारिया भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

चिब ने आरोप लगाया कि आरएसएस "शोषण का अड्डा बन गया है" और अजी की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा, "आनंदु अजी के अंतिम सोशल मीडिया पोस्ट में न्याय की गुहार लगाई गई। प्राथमिकी में आरएसएस का भी नाम होना चाहिए, जिसका उन्होंने नाम लिया था। सच्चाई सामने आनी चाहिए और दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए।"

युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कोट्टायम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजी को बचपन से यौन शोषण और आरएसएस प्रशिक्षण शिविरों के दौरान उत्पीड़न के कारण अपनी जान देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

चिब ने मामले की केंद्रीय जांच की मांग करते हुए कहा, "हम न केवल आनंदू अजी के लिए बल्कि हर उस शख्स के लिए न्याय चाहते हैं जिसने इस तरह के आघात का सामना किया है।"