महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान शिवसेना सांसद पर चाकू से हमला, पकड़ में नहीं आया हमलावर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान उस्मानाबाद से सांसद ओमराजे निंबालकर पर चाकू से हमला किया गया। वह शिवसेना के प्रत्याशी कैलाश पाटिल के लिए पडोली गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब जोर पकड़ता जा रहा है। इस बीच खबर आई है कि प्रचार के दौरान उस्मानाबाद से शिवसेना सासंद ओमराज निंबालकर पर चाकू से हमला किया गया। बताया जाता है कि निंबालकर इलाके के पडोली गांव में शिवसेना उम्मीदवार के लिए प्रचार करने गए थे। इसी बीच एक युवक ने उनके पास आकर हाथ मिलाया और दूसरे हाथ में छिपाए चाकू से अचानक हमला कर दिया।


हमलावर युवक ने सांसद ओमराजे के हाथों और पेट पर हमला किया। हमला करने के बाद युवक फरार हो गया। घायल सांसद को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पुलिस पहुंची है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia