युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता शादी के 4 साल बाद टूटा, दोनों के तलाक पर आया अदालत का फैसला

शादी के करीब 4 साल दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए हैं। धनश्री और चहल के तलाक का केस बांद्रा की फैमिली कोर्ट में चल रहा था। दोनों के तलाक पर फैसला आ गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। शादी के करीब 4 साल दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए हैं। धनश्री और चहल के तलाक का केस बांद्रा की फैमिली कोर्ट में चल रहा था। दोनों के तलाक पर फैसला आ गया है।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर चहल का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील नितिन कुमार गुप्ता ने कहा, "कोर्ट ने तलाक की डिक्री मंजूर कर ली है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की संयुक्त याचिका स्वीकार कर ली है। अब दोनों पक्ष पति-पत्नी नहीं रहे।"


खबरों के मुताबिक, चहल को एलिमनी के तौर पर धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए देने हैं। वे इसमें से 2.37 करोड़ रुपए पहले ही दे चुके हैं। चहल और धनश्री ने आपसी सहमति से तलाक लिया है। इन दोनों की पहली बातचीत सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। चहल और धनश्री सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बने और फिर शादी कर ली थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia