कोरोना संकट में भी अमजेन के जंगल की कटाई चरम पर, तमाम दक्षिणपंथी सरकारें पर्यावरण को तबाह करने पर आमादा

इस समय भारत समेत दुनिया में दक्षिणपंथी सरकारों की बहुलता है और इन सरकारों ने पूरी पृथ्वी के पर्यावरण को तहस-नहस करना शुरू कर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो खुलेआम पर्यावरण विनाश की बातें करते हैं और पर्यावरण के सभी कानून बदलने पर आमादा हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

महेन्द्र पांडे

ब्राजील में अमेजन के जंगलों को धरती का फेफड़ा कहा जाता है, पर कोराना वायरस से पैदा संकट के दौर में जब दुनिया लॉकडाउन में बंद है, तब वहां के जंगल में पहले से अधिक तेजी से कटाई जारी है। यूरोपीयन स्पेस एजेंसी के उपग्रह के चित्रों से पता चलता है कि पिछले साल के पहले चार माह की तुलना में इस साल 55 प्रतिशत अधिक जंगल काटे गए हैं।

ब्राजील के राष्ट्रपति ने अमेजन के जंगल को बचाने के लिए सेना तैनात की है, पर ब्राजील की सेना जंगल काटने वालों को ही सुरक्षा दे रही है, जबकि जंगल बचाने वालों और यहां की जनजातियों को परेशान कर रही है। अमेजन एन्वायरोमेंटल रिसर्च इंस्टिट्यूट के मुखिया आंद्रे गुइमारेस के अनुसार यह सब राष्ट्रपति जेर बोल्सेनारो के इशारे पर किया जा रहा है।

सैटेलाइट के चित्रों से पता चलता है कि पिछले अप्रैल की तुलना में इस साल अमेजन का 64 फीसद अधिक हिस्सा काट डाला गया है। अब तो उपग्रह के चित्रों की भी जरूरत नहीं रह गई है। कई जगह तो आंखों से देखकर जगलों के उजाड़े जाने की भयावहता नजर आने लगी है। ब्राजील के पश्चिमी राज्य रोंडोनिया की राजधानी पोर्टो वेल्हो के पास तो केवल अप्रैल महीने में ही 448 फूटबाल के मैदान का क्षेत्र खाली कर दिया गया और इसके सारे पेंड काट डाले गए, जबकि यह अमेजन का संरक्षित क्षेत्र है और यहां पेड़ों को काटने पर पाबंदी है।

दरअसल इस समय दुनिया में दक्षिणपंथी सरकारों की बहुलता है और इस विचारधारा की सरकारों ने पूरी पृथ्वी के पर्यावरण को तहस-नहस करना शुरू कर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुलेआम पर्यावरण विनाश की बातें करते हैं, पर्यावरण संरक्षण के सभी कानून बदल रहे हैं और जलवायु परिवर्तन को काला जादू बताते हैं। ऑस्ट्रेलिया की मॉरिसन सरकार भी ऐसा ही कर रही है। वहां के जंगल जलते जा रहे हैं और ग्रेट बैरियर रीफ खतरे में है। ऑस्ट्रेलिया में कोयला खनन को बढ़ावा देने के लिए सारे नियम-क़ानून की अवहेलना की जा रही है। फ्रांस में पर्यावरण आंदोलनों को कुचल दिया जाता है।

भारत में साल 2001 से 2018 के बीच लगभग 16 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के जंगल नष्ट कर दिए गए, जो कि गोवा के क्षेत्रफल से चार गुणा अधिक है। नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम और मणिपुर जैसे पूर्वोत्तर राज्यों के आधे से अधिक जंगल नष्ट किये जा चुके हैं। भारत सरकार की जलवायु परिवर्तन को रोकने की तमाम प्रतिबद्धता के बीच यहां के जंगलों के नष्ट होने के कारण वायुमंडल में लगभग 17.2 करोड़ टन कार्बन का उत्सर्जन हुआ है।

वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट की इस रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार के वन क्षेत्र बढ़ने के दावों के बिल्कुल विपरीत यह क्षेत्र लगातार कम होता जा रहा है। साल 2000 में देश के 12 प्रतिशत भू-भाग पर जंगल थे, जबकि 2010 तक यह क्षेत्र 8.9 प्रतिशत भू-भाग पर सिमट कर रह गया।

ब्राजील में राष्ट्रपति जेर बोल्स्मारो के सत्ता में आने के बाद से ही पूरी दुनिया के पर्यावरणविद कयास लगा रहे थे कि अब वहां के पर्यावरण पर खतरा बढ़ जाएगा। इन पर्यावरणविदों की आशंका सही साबित हो रही है, पृथ्वी का फेफड़ा कहलाने वाले अमेजन के वर्षा वन तेजी से कट रहे हैं। इस साल जून के महीने तक अमेजन के वर्षा वनों के कटने की दर इस पूरे दशक में सर्वाधिक रही है। इन वर्षा वनों को सरकारी संरक्षण में भू-माफिया, कृषि आधारित उद्योगपति, खनन कंपनियां और लकड़ी के ठेकेदार नष्ट कर रहे हैं। इनके विरुद्ध आवाज उठाने वालों को मौत के घाट उतार दिया जाता है।

पिछले साल जुलाई के अंत तक ब्राजील के अमेजन क्षेत्र में 10000 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र के जंगल या तो काटे जा चुके थे या फिर नष्ट किये जा चुके थे। ध्यान रहे कि यह क्षेत्र उस क्षेत्र से अलग है, जो भयानक दावानल (जंगलों की आग) से नष्ट हो गए थे। ब्राजील सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष अगस्त के महीने में अमेजन के जंगलों में आग के कुल 80,000 मामले दर्ज किये गए। यह संख्या इससे पिछले वर्ष की तुलना में 80 प्रतिशत अधिक है।

इससे नष्ट हुआ अमेजन का क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत अधिक है। यहां औसतन हर मिनट फुटबाल के 2 मैदान के बराबर जंगल कट रहे हैं। ब्राजील के सोशियो इकनोमिक इंस्टिट्यूट के निदेशक एद्रियाना रामोस के अनुसार सरकार पर्यावरण से संबंधित अपराध करने वालों का खुलेआम साथ दे रही है।

जंगलों के साथ पूरे विश्व में ऐसा ही किया जा रहा है, पर अमेजन के वर्षा वनों की अपनी अलग पहचान है। दुनिया के सबसे सघन वनों में शुमार अमेजन के वर्षा वन दक्षिणी अमेरिका के लगभग हरेक देश में फैले हैं। इनके विशाल क्षेत्र और सघनता को देखते हुए ही इन्हें धरती का फेफड़ा कहा जाता है और पूरी दुनिया में इन्हें बचाने की मुहिम चल रही है।

विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार 20वीं सदी के दौरान पूरी दुनिया में लगभग एक करोड़ वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के वनों को नष्ट किया गया। इसके पहले वर्ष 2018 में फूड एंड एग्रीकल्चर आर्गेनाईजेशन की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में प्रति सेकंड एक फूटबाल के मैदान के बराबर जंगल काटा जा रहा है। पिछले 25 वर्षों के दौरान 13 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के जंगल काटे जा चुके हैं।

जंगलों के कटने से केवल वन क्षेत्र ही कम नहीं होता, बल्कि वनस्पतियों, पशुओं, पक्षियों और कीटों की अनेक प्रजातियों का विलुप्तिकरण भी होता है। अनेक वनवासी जनजातियों का अस्तित्व भी संकट में पड़ जाता है। इसके अलावा घने जंगल साफ और मीठे पानी के सबसे बड़े स्त्रोत भी हैं। फूड एंड एग्रीकल्चर आर्गेनाईजेशन द्वारा 2018 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व में मृदु पानी के कुल स्त्रोतों में से 75 प्रतिशत से अधिक वनों पर आधारित हैं और दुनिया के 50 प्रतिशत से अधिक आबादी की पानी की तमाम जरूरतें इन्ही मृदु जल स्त्रोतों से पूरी होती हैं।

जंगलों के कटाने के कारण भारी मात्रा में वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड गैस का उत्सर्जन होता है और यह गैस जलवायु परिवर्तन और तापमान वृद्धि के लिए मुख्य तौर पर जिम्मेदार है। दूसरी तरफ जंगलों को बचाने और इनका क्षेत्र बढाने के कारण इस गैस का अवशोषण होता है और ये वायुमंडल में नहीं मिलतीं।

इन्टर-गवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (आईपीसीसी) के अनुसार तापमान वृद्धि के साथ-साथ जीवन को संभालने की पृथ्वी की क्षमता खत्म होती जा रही है। तापमान वृद्धि से सूखा, मिट्टी के हटने (मृदा अपरदन) और जंगलों में आग के कारण कहीं कृषि उत्पादों का उत्पादन कम हो रहा है तो कहीं भूमि पर जमी बर्फ तेजी से पिघल रही है। इन सबसे भूख बढ़ेगी, लोग विस्थापित होंगे, युद्ध की संभावनाएं बढेंगी और जंगलों को नुकसान पहुंचेगा। भूमि का विनाश एक चक्र की तरह असर करता है- जितना विनाश होता है, उतना ही कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन बढ़ता है और वायुमंडल को पहले से अधिक गर्म करता जाता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के प्रोफेसर पियर्स फोरस्टर के अनुसार आईपीसीसी की रिपोर्ट से स्पष्ट है कि पृथ्वी पर वनों का क्षेत्र बढ़ाना पड़ेगा और चारागाहों का क्षेत्र कम करना पड़ेगा। पृथ्वी के 72 प्रतिशत क्षेत्र में सघन मानव-जनित गतिविधियां चल रहीं हैं और केवल 28 प्रतिशत भू-भाग ऐसा है। जिसे प्राकृतिक कहा जा सकता है। इसमें से 37 प्रतिशत क्षेत्र में घास का मैदान या चारागाह है, 22 प्रतिशत पर जंगल हैं, 12 प्रतिशत भूमि पर खेती होती है और केवल एक प्रतिशत भूमि का उपयोग बस्तियों के तौर पर किया जाता है। पर, पृथ्वी के केवल एक प्रतिशत क्षेत्र में बसने वाला मनुष्य पूरी पृथ्वी, महासागरों और वायुमंडल को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia