दुनिया के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण से भागते फ्रंटलाइन वर्कर्स, सरकारी उतावलेपन से संदेह के घेरे में अभियान

केवल कोरोना टीकाकरण से संबंधित सवाल ही नहीं हैं, बल्कि कोरोना वायरस और इससे फैली महामारी के हरेक मामले पर सवाल ही सवाल हैं- जिनका उत्तर इस सरकार ने कभी नहीं दियाI वैज्ञानिक चुप हैं और प्रशासन टीकाकरण के आंकड़े बढ़ाने और संक्रमण के आंकड़े घटाने में व्यस्त हैI

फोटो सौजन्यः डेक्कन हेराल्ड
फोटो सौजन्यः डेक्कन हेराल्ड
user

महेन्द्र पांडे

दिल्ली की सीमाओं पर आन्दोलन कर रहे किसानों ने सरकार से 10 राउंड की वार्ता के बाद भी बार-बार कहा है कि उन्हें सरकार पर भरोसा नहीं हैI पर, केवल किसान ही सरकार पर भरोसा नहीं कर रहे हों ऐसा भी नहीं है, अब तो कोविड-19 के टीकाकरण के लिए पंजीकृत फ्रंटलाइन वर्कर्स भी टीके पर तमाम सरकारी दावों के बाद भी सरकार पर भरोसा नहीं कर रहे हैंI

बड़े तामझाम से प्रधानमंत्री ने लगभग एक सप्ताह पहले तथाकथित दुनिया के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया थाI इस पूरे कार्यक्रम में दुनिया के सबसे बड़े अभियान पर खूब जोर दिया गया, पर टीके पर उठते सवालों पर कोई वैज्ञानिक जवाब नहीं दिया गयाI सरकारी उत्साह का आलम यह था कि ऑक्सफोर्ड-ऐस्ट्राजेनिका की वैक्सीन कोवीशील्ड को भी पूरी तरीके से स्वदेशी बता दिया गयाI

सवाल उठाने वालों को भारतीय वैज्ञानिकों की दुहाई दी गई, पर आज तक एक भी भारतीय वैज्ञानिक का नाम नहीं बताया गया, जिसने वैक्सीन पर अनुसंधान किया होI इस जल्दीबाजी में वैक्सीन परीक्षण के सभी अंतर्राष्ट्रीय मानकों को भी भुला दिया गयाI एक जनवरी के बाद से अनावश्यक सरकारी तत्परता, उतावलापन और प्रचार ने इस टीकाकरण अभियान को ही संदेह के घेरे में ला दियाI

अब बहुचर्चित टीकाकरण अभियान का आलम यह है कि दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान में एक दिन में 100 पंजीकृत फ्रंटलाइन वर्कर्स के बदले 8-9 व्यक्ति ही पहुंच रहे हैंI लगभग एक सप्ताह बाद देश में कुल पंजीकृत व्यक्तियों में से महज 64 प्रतिशत ही वैक्सीन लेने पहुंचेI तमिलनाडु के लिए आंकड़े महज 22 प्रतिशत और पंजाब के लिए 23 प्रतिशत ही हैंI

टीकाकरण अभियान से लोगों के नहीं जुड़ने का सबसे बड़ा कारण सुरक्षा और टीके के प्रभाव से संबंधित सरकारी दावों पर अविश्वास, कुछ भ्रामक प्रचार और इससे संबंधित ऐप में गड़बड़ी हैI वैसे भी जब से सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप के बारे में यह बताया था कि इसे किसने बनाया सरकार को पता ही नहीं, तब से कोविड 19 से संबंधित किसी भी सरकारी ऐप पर से लोगों का भरोसा कम हो गया हैI

सरकार ने देश में टीकाकरण का प्रतिदिन दस लाख लोगों का लक्ष्य रखा है, पर वास्तविक आंकड़ों के अनुसार प्रतिदिन 2 लाख से 6 लाख व्यक्ति ही इस अभियान में शामिल हो रहे हैंI सरकारी दावों के अनुसार अगस्त तक लगभग 30 करोड़ लोगों को टीका दिया जाने का लक्ष्य है, पर वास्तविक दर के अनुसार इस आंकड़े तक पहुंच पाना असंभव होगाI दिल्ली में भी केवल 44 प्रतिशत पंजीकृत फ्रंटलाइन वर्कर्स टीका लेने पहुंचेI मुंबई के लिए ये आंकड़े 48 प्रतिशत और कर्नाटक के लिए महज 47 प्रतिशत ही हैंI

टीकाकरण अभियान के पहले कोवीशील्ड की दक्षता 75 प्रतिशत बताई जा रही थी, पर अभियान के शुरू होने के बाद अब इसे महज 62 प्रतिशत ही बताया जा रहा हैI दूसरी तरफ भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की तरफ से टीकाकरण अभियान शुरू होने के तीन दिनों बाद बताया गया कि कुछ रोगों से ग्रस्त व्यक्ति इस टीके को न लेंI इससे जाहिर है टीके के प्रति अविश्वास बढ़ता जा रहा हैI कोवैक्सीन की दक्षता के बारे में आज तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, बस यह बताया जा रहा है कि यह प्रभावी और सुरक्षित हैI अब तक टीका लेने वाले 5 व्यक्तियों की मृत्यु भी हो चुकी है, जिसे सरकार बिना जांच के ही टीके के असर से परे बता रही हैI जाहिर है फ्रंटलाइन वर्कर्स टीके पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं, और दूसरी तरफ सरकार तांडव, पश्चिम बंगाल चुनाव और अर्नब गोस्वामी को बचाने में व्यस्त हैI

इस बीच यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज में किये गए एक अनुसंधान के अनुसार कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बोलने से खांसने की अपेक्षा अधिक वायरस हवा में फैलते हैंI इस अध्ययन के अनुसार खांसने से हवा में बड़ी बूंदें पहुंचती हैं, जो भारी होने के कारण जल्दी ही जमीन पर पहुंच जाती हैं और दूर तक नहीं फैलतीं, पर बोलने के दौरान महीन बूंदें हवा में फैलती हैं और हल्केपन के कारण हवा में देर तक रहती हैंI इन वैज्ञानिकों के अनुसार किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के 30 सेकंड तक बोलने के एक घंटे बाद हवा में वायरस की मौजूदगी एक बार खांसने के एक घंटे बाद की अपेक्षा अधिक रहती हैI जरा सोचिये हमारे सभी नेता बिना मास्क के ही जनता के बीच बस बोलते ही रहते हैं, यदि विशवास नहीं होता तो पश्चिम बंगाल चुनाव से संबंधित किसी भी विडियो फूटेज को फिर से देख लीजिएI

हाल में ही एक नए अध्ययन से यह खुलासा भी हुआ है कि पश्चिम बंगाल के सुंदरबन क्षेत्र में साल 2020 में स्थानीय निवासियों के जंगली जानवरों से भिड़ंत के मामले अधिक आए हैंI साल 2020 में कुल 21 लोगों ने बाघ के हमले में जान गवाई, जबकि इससे पहले के वर्षों के लिए यह आंकड़ा 10 से 12 मौतों का ही थाI दरअसल सुंदरबन में रहने वाले अधिकतर पुरुष रोजगार के लिए बड़े शहरों में चले जाते हैं, पर लॉकडाउन के कारण जब रोजगार के अवसर खत्म हो गए तब उन्हें लौटना पड़ाI इस इलाके में मछली पकड़कर ही उन्हें अपना गुजारा करना पड़ा, जिससे अधिक व्यक्ति घने जंगलों में पहुंचने लगे और बाघों का शिकार बन गएI

कोविड 19 के केवल टीकाकरण से संबंधित सवाल ही नहीं हैं, बल्कि इसके तो हरेक मामले पर सवाल ही सवाल हैं- जिनका उत्तर सरकार ने कभी नहीं दिया हैI वैज्ञानिक चुप हैं और प्रशासन टीकाकरण के आंकड़े बढ़ाने और संक्रमण के आंकड़े घटाने में व्यस्त हैI ऐसे में यदि फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही टीके पर भरोसा नहीं है, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिएI

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia