आकार पटेल / भारत की पाकिस्तान नीति : कभी नर्म-कभी गर्म, कभी दाएं-कभी बाएं

भारत की पाकिस्तान नीति की परिभाषा शब्दकोश में क्या होगी, यह सोच पाना थोड़ा कठिन है।

नरेंद्र मोदी ने दिसबंर 2015 में लाहौर जाकर नवाज शरीफ से मुलाकात की थी (फोटो - Getty Images)
i
user

आकार पटेल

किन्ही भी दो पक्षों के बीच का विवाद सुलझाने के तीन तरीके हैं, और इनमें से किसी एक से मुद्दा सुलझ सकता है। पहला तो यही है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत से मामला तय हो। दूसरा है इसे किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से सुलझाया जाए। और तीसरा है, बल का प्रयोग- यानी एक पक्ष दूसरे पक्ष को अपनी बात मनवाने के लिए मजबूर कर दे। अब ये दो पक्ष व्यक्ति हो सकते हैं, समूह हो सकते हैं, वादी-प्रतिवादी हो सकते हैं, कार्पोरेट घराने हो सकते हैं या फिर देश हो सकते हैं। लेकिन विवाद या मुद्दा सुलझाने के यही तीन तरीके हैं।

भारत के बच्चे एक चौथा तरीका भी अपनाते हैं, इसे ‘कट्टी’ कहते हैं। इसमें ऐसा दिखावा किया जाता है कि एक पक्ष दूसरे पक्ष के अस्तित्व को ही अनदेखा कर रहा है। इससे समस्या तो नहीं सुलझती, अलबत्ता बच्चे को मजा जरूर आता है या आत्मसंतुष्टि होती है।

अभी 21 अगस्त को एक अखबार में हेडलाइन थी, ‘पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय कार्यक्रम नहीं होगा, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में पाक के साथ खेलने को स्वतंत्र है- खेल मंत्रालय’

यहां सवाल उठता है। इनमें से कौन सा बयान मोदी सरकार की पाकिस्तान को लेकर नीति का हिस्सा है?

  • भारत पाकिस्तान से बात करेगा?

  • भारत पाकिस्तान से बात नहीं करेगा?

  • जब तक पाकिस्तान सीमापार से गोलीबारी बंद नहीं करता भारत उससे बात नहीं करेगा?

  • भारत तभी पाकिस्तान से बात करेगा जब वह आतंक का साथ देना बंद करेगा?

  • अगर पाकिस्तान कश्मीरियों से बात करेगा तो भारत उससे बात नहीं करेगा?

  • भारत पाकिस्तान से बात तो करेगा, लेकिन सिर्फ आतंकवाद के बारे में?

  • भारत कश्मीर के बारे में पाकिस्तान से बात करेगा?

  • भारत सिर्फ पाक के कब्जे वाले कश्मीर के बार में पाकिस्तान से बात करेगा?

  • भारत पाकिस्तान से बात तो करेगा, लेकिन सिर्फ आंतकवाद और कश्मीर के बारे में?

  • भारत पाकिस्तान से बात करेगा क्योंकि इसने पहले ही आतंकवाद पर ज्ञान दिया है?

  • भारत स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान के साथ मिठाई का लेनदेन करेगा?

  • भारत स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान के साथ मिठाई का लेनदेन नहीं करेगा?

  • भारत गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तान के साथ मिठाई का लेनदेन करेगा?

  • भारत गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तान के साथ मिठाई का लेनदेन नहीं करेगा?

  • भारत दिवाली पर पाकिस्तान के साथ मिठाई का लेनदेन करेगा?

  • भारत ईद पर पाकिस्तान के साथ मिठाई का लेनदेन करेगा?

  • भारत ईद पर पाकिस्तान के साथ मिठाई का लेनदेन नहीं करेगा?

  • भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट डिप्लोमेसी का पालन करेगा?

  • भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट डिप्लोमेसी नहीं अपनाएगा?

  • भारत अब पाकिस्तान के साथ बात नहीं करेगा और एलओसी पर हर गोली का जवाब बम से दिया जाएगा?

  • भारत इसलिए पाकिस्तान से बात करेगा क्योंकि युद्ध कोई विकल्प नहीं है?

  • भारत सिर्फ एक सप्ताह में पाकिस्तान को युद्ध में हरा सकता है?

  • एलओसी पर जारी फायरिंग से भारत दबाव में नहीं आएगा?

  • भारत एलओसी पर सीजफायर के लिए सहमत क्योंकि इसका उल्लंघन बढ़ गया है?

  • भारत पाकिस्तान के साथ व्यापार करेगा?

  • भारत पाकिस्तान के साथ व्यापार नहीं करेगा?

इन सारे सवालों का सभी जवाब ही मोदी सरकार की असली अधिकारिक नीति है।


इनके अलावा इन्हीं बयानों पर कुछ सुर्खियां ऐसी हैं-

  1. नरेंद्र मोदी ने अचानक लाहौर पहुंचकर नवाज शरीफ से मुलाकात की (25 दिसंबर, 2015)

  2. पाकिस्तान को बातचीत के लिए कोई संदेश नहीं भेजा – विदेश मंत्रालय (15 अक्टूबर 2020)

  3. भारत के साथ सचिव स्तरीय वार्ता खराब करने के लिए सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया (26 सितंबर 2016)

  4. भारत पाकिस्तान से तो बात कर सकता है, लेकिन टेररिस्तान से नहीं – एस जयशंकर (25 सितंबर 2019)

  5. अगर पाकिस्तान हुर्रियत से मिलता है तो उसके साथ कोई बात नहीं होगी – सुषमा (22 अगस्त 2015)

  6. पाकिस्तान के साथ सिर्फ सीमापार आतंकवाद पर बात होगी, कश्मीर पर नहीं  (18 अगस्त 2016)

  7. द्विपक्षीय फ्रेमवर्क में ही पाकिस्तान के साथ जम्मू-कश्मीर पर बात करने को तैयार – भारत (28 अगस्त 2014)

  8. पाकिस्तान के साथ भविष्य में कोई भी बात सिर्फ पीओके पर होगी न कि जम्मू-कश्मीर पर – राजनाथ सिंह (22 सितंबर 2019)

  9. भारत की पाकिस्तान को दो टूक : आतंकवाद पर बात करने को तैयार लेकिन कश्मीर पर नहीं (17 अगस्त 2016)

  10. आतंकवाद पर कड़े रुख के बाद भारत पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरु करने को तैयार (28 मई 2014)

  11. स्वतंत्रता दिवस – भारत-पाक सुरक्षा बलों ने सीमा पर एक-दूसरे को मिठाई दी (15 अगस्त 2018)

  12. 73वां स्वतंत्रता दिवस – अटारी-वाघा बॉर्डर पर मिठाई का आदान-प्रदान नहीं (15 अगस्त 2019)

  13. गणतंत्र दिवस पर भारत-पाक सैनिकों ने एलओसी पर एक-दूसरे को मिठाई दी (26 जनवरी, 2017)

  14. गणतंत्र दिवस पर भारत-पाक रेंजरों के बीच सीमा पर मिआई का आदान-प्रदान नहीं (25 जनवरी, 2020)

  15. दिवाली पर भारत-पाक सैनिकों ने वाघा बॉर्डर पर मिठाई का आदान-प्रदान किया (7 नवंबर 2018)

  16. इस दिवाली पर वाघा बॉर्डर पर मिठाई का आदान-प्रदान नहीं (30 अक्टूबर 2016)

  17. ईद-उल-फित्र पर भारत-पाक सेनाओं ने एक-दूसरे को मिठाई दी (5 जून 2019)

  18. ईद के मौके पर वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच मिठाई का आदान-प्रदान नहीं (25 मार्च 2020)

  19. मोदी की क्रिकेट डिप्लोमेसी – पाकिस्तान के साथ राजनीतिक संवाद फिर शुरु (13 फरवरी 2015)

  20. अमित शाह ने भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज की संभावना से इनकार किया, बीजेपी का समर्थन (18 जून, 2017)

  21. पाकिस्तान की गोलियों का जवाब बमों से दिया जाएगा – अमित शाह (29 मार्च 2019)

  22. पाकिस्तान के साथ युद्ध विकल्प नहीं. भारत बातचीत जारी रखेगा – स्वराज (16 दिसंबर 2015)

  23. भारत अब सिर्फ 7 से 10 दिन में पाकिस्तान को हरा सकता है- नरेंद्र मोदी (29 जनवरी 2020)

  24. एलओसी फायरिंग पर मोदी का बयान – जल्द ही सब ठीक हो जाएगा (9 अक्टूबर 2014)

  25. भारत-पाक के बीच अचानक सीजफायर का आह्वान और इसका अर्थ (26 फरवरी 2021)

  26. मोदी का पाकिस्तान के साथ पूर्ण व्यापार सामान्यीकरण का आह्वान किया ( 24 नवंबर 2017)

  27. भारत ने पाकिस्तान के साथ एलओसी के आरपार कारोबार बंद किया (18 अप्रैल 2018)

और यह सब इस सरकार के पहले पांच सालों की बात है। शब्दकोश में नीति शब्द की परिभाषा इस प्रकार दी गई है: 'वर्तमान और भविष्य के निर्णयों को निर्देशित और निर्धारित करने के लिए विकल्पों में से और दी गई परिस्थितियों के आलोक में चुनी गई एक निश्चित कार्यपद्धति'; और इसे 'एक उच्च-स्तरीय समग्र योजना जिसमें विशेष रूप से किसी सरकारी निकाय के सामान्य लक्ष्यों और स्वीकार्य प्रक्रियाओं को शामिल किया जाता है'।

लेकिन भारत की पाकिस्तान नीति की परिभाषा शब्दकोश में क्या होगी, यह सोच पाना थोड़ा कठिन है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia