पश्चिम बंगाल: बीजेपी का जुनून ही शायद उसके पतन का कारण
शाह के बयानों से मिलता है पश्चिम बंगाल के सांप्रदायिक और सामाजिक संतुलन को बिगाड़ने की योजना का संकेत।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2025 के आखिरी ढाई दिनों में कोलकाता के एक होटल में ठहरे रहे। यहां उन्होंने साफ कर दिया कि राज्य में पार्टी के चुनाव अभियान की कमान उनके ही हाथ में है। उन्होंने अपने चहेते विषय- घुसपैठियों को लेकर जमकर प्रचार किया। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनका संदेश तीखा और स्पष्ट था। बीजेपी को बंगाल की शहरी सीटों पर जीत हासिल करनी ही होगी और हिन्दुओं को यह बताना होगा कि मुस्लिम घुसपैठिये उनके और राज्य के लिए सभ्यतागत और अस्तित्वगत खतरा हैं। उन्होंने मतदाताओं को उतना ही सरल संदेश देने का प्रयास कियाः बीजेपी सत्ता सौंपें और राज्य में होने वाले बदलाव को देखें। बांग्लादेश से आए हिंदू घुसपैठियों को उनका संदेश थाः बीजेपी को अपना वोट दें और हम आपकी नागरिकता सुनिश्चित करेंगे।
समझदार पर्यवेक्षकों के लिए दो बातें साफ हो गईं। पहली, शाह विभाजन से पहले पश्चिम बंगाल में मौजूद हिंदू बहुमत की तुलना में हिन्दू घुसपैठियों के सापेक्ष आकार और महत्व को समझने में विफल रहे। दूसरी, बीजेपी मटुआ समुदाय में फूट और संदेह से हिल गई है जो हाल तक पार्टी का एक सुरक्षित वोट बैंक था। दरअसल, 'घुसपैठिया' हिंदू मतदाता शाह की सोच से कहीं अधिक समझदार हैं। बीजेपी से उनका सवाल है कि इस बात की क्या गारंटी है कि उन्हें बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न से भाग रहे शरणार्थियों के रूप में मान्यता दी जाएगी, न कि घुसपैठियों के रूप में?
ममता बनर्जी लगातार यही कहती रही हैं कि किसी भी योग्य मतदाता को मताधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा। बीजेपी ने जिन जिलों में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, वहां उसने शिविर आयोजित किए हैं। इसके बावजूद, लौटने वाले प्रवासी, शरणार्थी और मटुआ समुदाय के लोग, जिन्हें ईआरओ ने नोटिस भेजे हैं या चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सुनवाई के लिए बुलाया है, बीजेपी के पार्टी कार्यालयों के बजाय स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के कार्यालयों में जाकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए। यह बात लोगों की नजरों से नहीं बची है।
अवैध रूप से आए शरणार्थियों या वैध नागरिकों के दृष्टिकोण से देखा जाए, तो शाह के राजनीतिक व्यवस्था के शुद्धिकरण संबंधी बयान डरावने हैं। इनसे पश्चिम बंगाल के सांप्रदायिक और सामाजिक संतुलन को बिगाड़ने की योजना का संकेत मिलता है। शाह के आश्वासन खोखले बयानबाजी ही लगते हैं, जिनका उद्देश्य तृणमूल कांग्रेस के 48 प्रतिशत और बीजेपी के 38.7 प्रतिशत के बीच के अंतर को कम करने के लिए मतदाताओं को लुभाना है।
वोट और सुरक्षा के बीच संतुलन ही बीजेपी की लोकप्रियता का आधार है। बीजेपी एसआईआर प्रक्रिया से जूझ रहे व्यक्तिगत मतदाताओं की चिंताओं को दूर करने में नाकाम रही है। तृणमूल कांग्रेस ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया है- एक तरफ तो उसने परेशान मतदाताओं को गहन समर्थन दिया है, दूसरी तरफ चुनाव आयोग के साथ तीखी बहस और टकराव का सहारा लिया है।
तृणमूल के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त और दो अन्य चुनाव आयुक्तों से मुलाकात के बाद ज्ञानेश कुमार पर अभद्र, आक्रामक होने और उन पर उंगली उठाने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव आयुक्त अक्सर आपा खो बैठते थे और उन्होंने चुनाव आयोग को बैठक का वीडियो फुटेज जारी करने की चुनौती दी। दूसरी ओर, चुनाव आयोग ने राज्य सरकार के अधिकारियों और सत्ताधारी दल पर अपना अविश्वास खुलकर जाहिर किया है।
इस बीच, घुसपैठ, जनसांख्यिकीय बदलाव, सभ्यतागत और सांस्कृतिक खतरे की मिली-जुली कहानी तेजी से एक खतरनाक विचारधारा का रूप ले रही है। कोलकाता में बांग्लादेश के राजनयिक कार्यालयों के बाहर हुई हिंसक रैलियों में यह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक छोटे समूह को बांगियो हिन्दू जागरण मंच जैसे आरएसएस से जुड़े संगठनों का समर्थन प्राप्त था। शाह के निकट माने जाने वाले सुवेंदु अधिकारी ने तो यहां तक मांग कर दी कि भारत गाजा पर इसराइल जैसा हमला करे और बांग्लादेश पर ऑपरेशन सिंदूर जैसा ताबड़तोड़ आक्रमण करे।
इस तरह बीजेपी का नैरेटिव आंतरिक और बाहरी शत्रुओं पर आधारित है। 'हिन्दुओं पर खतरा' की धारणा को दोहराते हुए, वह राजनीतिक रूप से अस्थिर बांग्लादेश को एक शत्रु देश के रूप में प्रस्तुत करती है, जहां बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध हिंसा का सहारा लेकर स्वयं राज्य के विरुद्ध हिंसा को उचित ठहराया जाता है।
बीजेपी अपने केंद्रीय नेतृत्व के एसआईआर प्रक्रिया पर स्वामित्व और राजनीतिक रुख के कारण पंगु हो गई है; साथ ही घुसपैठियों को लेकर उसकी सनक भी इसका एकतरफा जुनून है। <#2026SeBJPAsche जैसे मिश्रित हैशटैग वाले उसके केंद्रीय रूप से नियोजित अभियान उपहास का पात्र बनते हैं, क्योंकि बंगाली लोग यह बताते हैं कि सही बांग्ला वाक्यांश <#2026-e-BJP-Aasche होता। भारत के अन्य हिस्सों में बंगाली मुसलमानों को 'बांग्लादेशी' कहकर निशाना बनाए जाने पर अमित शाह की चुप्पी भी स्थिति को और बिगाड़ रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia